Punjab: तरनतारन में अवैध घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया

Pakistani Intruder Shot Dead: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। वह भारत में आतंकी घुसपैठ की कोशिश को अंजाम देता रहता है और भारतीय सैनिक इसे पूरी तरह से नाकाम कर देते हैं। इसी बीच, बीएसएफ (BSF) के जवानों ने शुक्रवार यानी आज सुबह तड़के पंजाब के तरनतारन में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ की तरफ से कहा गया कि सुबह इंटरनेशनल बार्डर (International Border) पर सीमा सुरक्षा बाड़ के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और तुरंत मोर्चा संभाल लिया गया।
बीएसएफ अधिकारियो ने दी जानकारी
बीएसएफ के अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि सतर्क बीएसएफ जवानों ने 11 अगस्त को सीमावर्ती गांव-थेकलां के पास पड़ने वाले क्षेत्र में सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधियों को देखा। घुसपैठिए को सेना ने चुनौती दी, लेकिन वह रुक नहीं रूका और आगे की तरफ बढ़ता ही चला गया। स्थिति और खतरे को भांपते हुए और उसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए बीएसएफ के जवानों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
PRO, Punjab Frontier of BSF says, "Today on 11th August, during morning hours, Border Security Force (BSF) troops observed suspicious movement of a Pakistani miscreant/intruder ahead of Border fencing, in the area falling near bordering Village Thekalan under District Taran…
— ANI (@ANI) August 11, 2023
बीएसएफ ने बीते माह भारत-पाकिस्तान सीमा (Indo-Pak Border) में घुस आए पाकिस्तान के दो अज्ञात घुसपैठियों को मार गिराया था। साथ ही, उनके पास से कुछ संदिग्ध वस्तु बरामद की गई थी। इसमें नशीले पदार्थ भी शामिल हैं। वहीं, एक पाकिस्तानी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया था। बीएसएफ के सैनिकों ने सीमा पर अपनी सतर्कता बनाकर रखी हुई है। इसके साथ ही, बीएसएफ ने 22 ड्रोनों को पकड़ा और उनसे 316.988 किलोग्राम हेरोइन, 67 हथियार, 850 राउंड और जब्त किए। अलग-अलग घटनाओं में दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया और 23 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS