Punjab: अमृतसर के दाओके में बैग बरामद, मिली 1.5 kg हेरोइन

पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से भारतीय सीमा में नशीले पदार्थ की तस्करी करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन सुरक्षाबल उसकी सभी नापाक हरकतों को विफल कर देता है। इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है। पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में भारतीय सीमा के नजदीक दाओके गांव में बीएसएफ (BSF) की बटालियन के 22 जवान गश्त कर रहे थे। उसी समय कुछ हलचल की गतिविधियां देखने को मिली। इसके बाद जवान तुरंत अलर्ट मोड पर आ गए। उन्हें कुछ फेंके जाने का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी अभियान में मिली हेरोइन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ (BSF) के जवानों ने दो घंटे तक इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद वहां पर एक सतरंगी कलर का बैग मिला। जिसमें हेरोइन (Heroine) के चार पैकेट बरामद किए गए। जिनका वजन लगभग डेढ़ किलो के आसपास रहेगा। इसी के साथ ही, बैग में एक टार्च और एक लोहे का छल्ला भी बरामद किया गया है। इस हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल बाजार में काफी अधिक आंकी जा सकती है।
Punjab | On 7th May at around 10pm, BSF troops deployed on the outskirts of Daoke village in Amritsar heard the sound of something being dropped in the nearby farming fields. During search, 1 bag containing 4 packets of suspected heroin (Gross wt - appx 1.590 Kgs) was found. An… pic.twitter.com/XYzmcHZnBz
— ANI (@ANI) May 8, 2023
Also Read: Pakistan की नापाक साजिश विफल, BSF ने भारत-पाक सीमा पर मार गिराया ड्रोन, मिली ये चीजें
इससे पहले भी की गई कार्रवाई
बीते मार्च माह में भी पाक की तरफ से ऐसी गतिविधियां देखने को मिली थी। पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन बीएसएफ (BSF) के जवानों ने फायरिंग की थी। इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने काले रंग का एक ड्रोन और इसके साथ ही एक बैग भी जब्त किया था। बैग की तलाशी लेने के बाद उसमें पीले रंग की टेप से लिपटा एक पैकेट और एक टॉर्च मिली और इसके साथ ही दो किलो हेरोइन का पैकेट भी बरामद किया गया था।
वहीं, इससे पहले भी इसी तरह की कार्रवाई को बीएसएफ के जवानों ने अंजाम दिया था। पंजाब (Punjab) के अमृतसर जिले में तूर गांव के पास एक ड्रोन के जरिए हेरोइन गिराई गई थी, लेकिन बीएसएफ (BSF) के जवानों ने इस हीरोइन को जब्त कर लिया था। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अमृतसर जिले के तूर गांव के पास से 6.275 किलो हेरोइन बरामद कर ली गई है। इतना ही नहीं, इसके साथ एक बिना रजिस्ट्रेशन वाली बाइक भी मिली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS