India-Pakistan Border: भारतीय सीमा में दाखिल हुआ पाकिस्तानी नागरिक, BSF ने भेजा वापस

India-Pakistan Border: भारतीय सीमा सुरक्षाबल (BSF) के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पंजाब के अमृतसर (Amritsar) से लगे हुए बार्डर के पास से पकड़ लिया। पाकिस्तानी नागरिक इंटरनेशनल बार्डर पार कर भारतीय सीमा (Indian Border) में दाखिल हो गया था। जांच के बाद पता चला कि वह नागरिक अनजाने से भारतीय सीमा में दाखिल हो गया था। इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने उस नागरिक को पाकिस्तानी रेंजर्स (Pakistani Rangers) को सौंप दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानी नागरिक को अमृतसर (Amritsar) के कामिरपुरा गांव के पास लगी हुई बाड़ से पकड़ लिया गया था। वह इंटरनेशनल बॉर्डर को पार करके भारत की सीमा में दाखिल हो गया था। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की थी तो उसने बताया कि वह गलती से भारतीय सीमा में दाखिल हो गया था। इसके बाद उसे पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया गया था।
Border Security Force (BSF) troops apprehended a Pakistan national ahead of border fence, while he crossed the IB and entered into Indian territory near the Kamirpura village of Amritsar district (Rural). Investigation revealed that apprehended Pak national had crossed over to… pic.twitter.com/E6rEGuo0ha
— ANI (@ANI) July 15, 2023
Also Read: Punjab: अमृतसर में संयुक्त अभियान के बाद पाकिस्तानी ड्रोन ढेर, सर्च ऑपरेशन चलाया
पहले भी सामने आई ऐसी घटना
भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) पर ऐसी घटनाएं कई बार सामने आती हैं। जब गलती से नागरिक दूसरे देशों की सीमा में दाखिल हो जाते हैं। बता दें कि इससे पहले बीते 27 जून को सीमा सुरक्षाबल ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर के पास इंटरनेशनल बार्डर पर सीमा पार करने पर अरेस्ट किया था। सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने पाकिस्तानी व्यक्ति को उस समय अरेस्ट किया था, जब वह हजारा सिंह वाला गांव के पास भारतीय सीमा में दाखिल हो गया था।
इसके बाद पाकिस्तानी नागरिक से बीएसएफ के जवानों ने गहनता से पूछताछ की थी। इस दौरान पता चला कि पाकिस्तानी नागरिक ने गलती से सीमा पार कर ली थी। बीएसएफ के जवानों की तरफ से बताया गया था कि उसके पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पाकिस्तानी सेना से भारत के जवानों ने विरोध दर्ज कराया था और उस नागरिक को उन्हें सौंप दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS