Punjab: भारत के खिलाफ फिर ड्रोन वाली साजिश, अमृतसर में BSF ने किया ढेर

पाकिस्तान (Pakistan) इस समय गृह युद्ध की स्थिति का सामना कर रहा है, लेकिन पाकिस्तानी तस्कर भारत में नशीले पदार्थ को भेजने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। बीएसएफ (BSF) के जवान इस तरह की हर हरकत को नाकाम कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक नया प्रयास किया गया था। सोमवार की रात पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के अमृतसर सेक्टर के गांव भेनी में ड्रोन (Drone) के जरिए नशीले पदार्थ को भेजने की कोशिश की गई। बीएसएफ के गश्त कर रहे जवानों ने इसे नेस्तानाबुद कर दिया।
सर्च अभियान चलाया गया
अमृतसर (Amritsar) के बीएसएफ कमांडेंट अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बीएसएफ की 144 कोर के जवानों ने बीओपी राजाताल इलाके में एक अभियान चलाया जिसमें एक ड्रोन (Drone) को मार गिराया गया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस ड्रोन के साथ हेरोइन (Heroin) के 2 संदिग्ध पैकेट भी जब्त किए गए हैं। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, बीएसएफ (BSF) के जवानों ने 19 मई से अब तक तकरीबन पांच ड्रोन को ढेर किया है या पाकिस्तानी सीमा में वापस भेजने के लिए मजबूर कर दिया है। इन ड्रोनों से 4 किलो के आसपास नशीला पदार्थ भी बरामद किया जा चुका है।
Also Read: Punjab: बीएसएफ ने ढेर किए दो पाकिस्तानी ड्रोन, नशीला पदार्थ बरामद
अब तक इतने ड्रोन को मार गिराया
पिछले वर्ष जून 2022 से लेकर मई 2023 तक करीब 86 बार ड्रोनों (Drone) ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लघंन किया है। इनमें से तकरीबन 45 ड्रोन को मार गिराया है और 20-25 ड्रोन को भारतीय सीमा (Indian Border) से खदेड़ दिया गया है। एंटी ड्रोन सिस्टम से नशीले पदार्थ की तस्करी पर नकेल कसी गई है। पंजाब की 553 किलोमीटर की सीमा पाकिस्तान (Pakistan) से लगती है। हालांकि, अभी यह सिस्टम सीमित क्षेत्र तक ही कार्य कर रहा है। यदि कोई ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा का उल्लघंन करता है, तो वह एंटी ड्रोन सिस्टम की जद में आ जाता है। इसके बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवान अलर्ट मोड पर आ जाते हैं। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें मार गिराने में कामयाब होते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS