Mohali MMS Scandal: उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद छात्रों ने खत्म किया प्रदर्शन, छात्रावास के सभी वार्डन का हुआ तबादला

मोहाली (Mohali) की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में 60 से ज्यादा छात्राओं के नहाते हुए वीडियो इंटरनेट पर डालने के मामले को लेकर चंडीगढ़ (Chandigarh) से शिमला तक हड़कंप मचा हुआ है। इसके मद्देनजर कैंपस में कक्षाएं छह दिनों के लिए निलंबित कर दी गई हैं। वही कई छात्र विश्वविद्यालय छोड़कर जा रहे हैं।
प्रशासन (College Administration) द्वारा सभी मांगों को मानने और पुलिस प्रशासन ( Police Administration) के आश्वासन के बाद रात करीब 1.30 बजे छात्रों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। वही इस घटना के बाद छात्रावास के सभी वार्डन का तबादला किया जा रहा है। इसके साथ ही छात्रावास के समय में भी बदलाव किया गया है। वही छात्र संघों का यह भी कहना है कि अगली रणनीति सोमवार को बनाई जाएगी।
जिसके बाद से पुलिस प्रशासन अभी भी कॉलेज परिसर के बाहर और अंदर मौजूद है। छात्रों का कहना है कि वे न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई पर नजर रखेंगे। अगर कार्रवाई में कोई ढील दी गई तो हम फिर से धरना देंगे। मोहाली के डीसी अमित तलवार (Mohali DC Amit Talwar) ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने छात्रों को समझाया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।
किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। अगर किसी लड़की का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है तो उस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया है। मामले में आरोपी लड़की के साथ उसके दोस्त और एक अन्य लड़के को गिरफ्तार किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS