CM भगवंत मान ने VIP कल्चर पर चलाई कैंची, बोले- नेताओं को नहीं मिलेगी लग्जरी होटलों की सुविधा

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने नेताओं को मिल रहे लग्जरी सुविधाएं पर कैंची चलाई है। भगवंत मान ने फरमान जारी करते हुए कहा कि अब कोई भी नेता लग्जरी होटलों में नहीं रूकेगा। सरकार इतने महंगे खर्च नहीं उठाएगी। अब से नेताओं को सर्किट या सरकारी गेस्ट हाउस में रुकना होगा। मान सरकार का यह फैसला उस वक्त सामने आया है, जब दिल्ली में तिहाड़ जेल के भीतर मंत्री सत्येंद्र जैन को लग्जरी सुविधाएं मुहैया कराने के आरोप में आम आदमी पार्टी घिरी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम भगवंत मान ने इस फैसले के पीछे कारण बताते हुए कहा कि, सर्किट हाउस समेत दूसरे सरकारी गेस्ट हाऊस सभी मंत्रियों और अफसरों के लिए ही बनाए जाते हैं ताकि उन्हें ठहरने में कोई दिक्कत न हो। फिर भी मंत्री-विधायक और अफसर प्राइवेट लग्जरी होटलों में ठहरते हैं। इससे सरकारी खजाने पर नजायज बोझ पड़ता है। इसलिए अब से जब भी कोई मंत्री या कोई भी विधायक फील्ड में जाएगा, तो उन्हें सर्किट हाउस या सरकारी गेस्ट हाउस में ही ठहरना होगा।
सीएम ने साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश के सभी सर्किट हाउस और सरकारी गेस्ट हाउस को ठीक करने का आदेश दे दिए हैं। वे एक नई पॉलिसी लाएंगे, जिसके तहत सभी आम लोग भी सर्किट व सरकारी गेस्ट हाउसों में कमरे बुक करवा सकते हैं। इसके लिए गेस्ट हाउस की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में अब तक कुल सात सर्किट हाउस और सैंकड़ों रेस्ट हाउस हैं।
छवि सुधारने का प्रयास
सीएम भगवंत मान के इस फैसले को आम आदमी पार्टी की छवि सुधारने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। दरअसल, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें वो मसाज लेते, उचित खाना खाते और कई अन्य सुविधाएं लेते नजर आ रहे हैं। बीजेपी इन वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS