पंजाब में गैंगस्टरों पर नकेल कसने की तैयारी, सीएम भगवंत मान ने 'एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स' के गठन का आदेश दिया

पंजाब (Punjab) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann government) ने गैंगस्टरों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने मंगलवार को गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (Anti-Gangster Task Force) के गठन का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स का नेतृत्व एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP- एडीजीपी) रैंक के अधिकारी करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के गठन का फैसला पंजाब के पुलिस अधीक्षकों (Superintendents of Police of Punjab) के साथ हुई बैठक में लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता पंजाब के मुख्यमंत्री ने की है। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता आई तो राज्य में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन कर पंजाब को अपराध मुक्त किया जाएगा।
पंजाब में गैंगस्टरों की समस्या बहुत गंभीर
बता दें कि पंजाब में गैंगस्टरों की समस्या बहुत गंभीर है। क्योंकि राज्य सरकार को बठिंडा जेल में एक विशेष गैंगस्टर सेल विकसित करना पड़ा। इस सेल में सभी गैंगस्टरों को कैद किया गया है। हालांकि, पंजाब की पुलिस कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के कार्यकाल के दौरान एक बार सभी ए-श्रेणी के गैंगस्टरों का सफाया कर चुकी है।
पंजाब में नए गैंगस्टर पुरानों से संबंधित किसी न किसी गुट से जुड़े हुए हैं। इनका नेटवर्क इतना खतरनाक है और ये सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं। पंजाब के कुछ खूंखार गैंगस्टर ऐसे भी हैं अब नहीं रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जिंदा हैं। खबरों की मानें तो हाल ही में गए जयपाल भुल्लर समेत कई गैंगस्टर सभी सोशल मीडिया पर एक्टिंव हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS