CM मान ने Z प्लस सिक्योरिटी का प्रस्ताव ठुकराया, बोले- पंजाब पुलिस पर भरोसा

पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा उन्हें दी गई जेड प्लस (Z plus) सुरक्षा को लेने से मना कर दिया है। मान ने केंद्र को लिखे पत्र में कहा कि पंजाब और दिल्ली में उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी की कोई आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार अन्य राज्यों में जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करा सकता है। साथ ही, राज्य सरकार ने सुरक्षा लेने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें पंजाब पुलिस (Punjab Police) की विशेष टीम पर पूरी तरह से भरोसा है। इस फैसले की वजह बताते हुए मान ने कहा कि पंजाब और दिल्ली में दो सुरक्षा कवर होने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पंजाब के सीएम को देश और विदेश से होने वाले खतरों को भांपते हुए 25 मई को जेड प्लस सुरक्षा (Z plus Security) की पेशकश की गई थी। जिसमें मान को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का वीआईपी सुरक्षा दस्ता मुहैया कराया जाना था। मान को पूरे भारत में उच्च स्तर की श्रेणी का जेड-प्लस कवर प्रदान किया जाना था और गृह मंत्रालय ने हाल ही में इसके लिए मंजूरी दे दी थी। इसमें सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम लगाई तैनात होनी थी।
खुफिया एजेंसियों ने की थी सिफारिश
पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के लिए केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मान को खालिस्तानी (Khalistani) समर्थकों से जान का खतरा है। इसके लिए उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी की जाए। केंद्र सरकार ने उनकी सिफारिशों को स्वीकार करते हुए इसको मंजूर कर लिया था और उनको जेड प्लस की सिक्योरिटी मुहैया करा दी थी। केंद्र सरकार ने सीएम भगवंत मान को 25 मई को की थी जेड प्लस सिक्योरिटी की पेशकश। यहां क्लिक कर पढ़े विस्तृत रिपोर्ट
Also Read: Punjab पुलिस का ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन', 2300 स्थानों पर एक साथ छापा
इसी साल बीते मार्च में, मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की बेटी को कथित तौर पर खालिस्तान समर्थकों के धमकी भरे फोन भी आए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका (America) में रहने वाली मान की बेटी सीरत कौर मान को खालिस्तानी समर्थकों ने धमकी भरा फोन किया और बेहद ही अपमानजनक शब्द कहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS