सीएम भगवंत मान बोले- पंजाब में गैंगस्टर कल्चर के लिए विपक्ष जिम्मेदार, हम करेंगे इसका खात्मा

पंजाब में गैंगवॉर और गैंगस्टर कल्चर को लेकर सीएम भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसके लिए पूर्व सरकार (कांग्रेस) को जिम्मेदार ठहराया है। भगवंत मान ने कहा कि हम इस कल्चर को पनपने नहीं देंगे। राज्य में शांति रहे, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर पंजाब के हितों से समझौता नहीं होने देंगे।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पिछले दिनों पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी। उनके शार्प शूटर की पहचान हुई। एंटी गैंस्टर टास्क फोर्स ने उनका पीछा किया। वे एक घर में ट्रेस हुए। उनको आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाब में हमारी फोर्स ने उनका मुकाबला किया। 4-5 घंटे मुकाबला चला। इस मुठभेड़ में दोनों शार्प शूटर मारे गए।
मीडिया से बातचीत में भगवंत मान ने कहा कि सूबे में गैंगस्टर कल्चर पिछली सरकारों की देन है। उन्हीं के शासन में पंजाब में ड्रग रैकेट्स भी फलाफूला, लेकिन हम इसे पनपने नहीं देंगे। हम गैंगस्टर कल्चर को भी खत्म कर देंगे। पंजाब में सक्रिय किसी भी गैंगस्टर को बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस को जारी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम पंजाब को विकास के पथ पर ले जाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने लोगों से भी पंजाब सरकार का सहयोग करने की अपील की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS