Punjab: नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका, रिहाई पर फंसा पेंच, जानें क्या है वजह

Punjab: नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका, रिहाई पर फंसा पेंच, जानें क्या है वजह
X
पंजाब की जेल में सजा काट रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका लगा है। उन्हें अच्छे आचरण के चलते गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा किया जाना था, लेकिन अब उनकी रिहाई टाल दी गई है।

पटियाला सेंटर जेल में रोड रेज मामले में एक साल की सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका लगा है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को अच्छे आचरण के चलते गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा किया जाना था, लेकिन अब उनकी रिहाई टाल दी गई है। सिद्धू की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों ने उनके स्वागत की तैयारी कर ली थी। उनके स्वागत में राज्य में अलग-अलग इलाकों में पोस्टर चिपकाए गए है। अब जो खबर सामने आ रही है, उससे सिद्धू के समर्थक निराश होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवजोत सिद्धू के समर्थकों ने सिद्धू के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए रिहा होने की घोषणा की थी। इसके साथ ही रूट मैप भी जारी किया था। वे जेल से अपने घर पटियाला पहुंचेंगे। इस रूट मैप के मुताबिक नवजोत सिद्धू को सेंट्रल जेल से निकलकर गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब जाना था। इसके बाद खंडा चौक से लीला भवन होते हुए फव्वारा चौक से शेरन गेट के पास अपने घर पहुंचना था।

सिद्धू की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों ने अपने नेता के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली थी। राज्य में अलग-अलग इलाकों में पोस्टर चिपकाए गए है। वहीं, अब खबर है कि सिद्धू को गुरुवार को रिहा नहीं किया जाएगा। हालांकि रिहाई पर राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू अब तक करीब 7 महीने की सजा काट चुके हैं। नियमों के मुताबिक, सभी चीजें सिद्धू के पक्ष में हैं, जिससे उन्हें काफी राहत मिली है। पहले ही गणतंत्र दिवस के मौके पर जेल प्रशासन ने कई कैदियों को उनके अच्छे आचरण के चलते रिहा करने की सिफारिश पंजाब सरकार को भेजी थी, जिसमें सिद्धू के नाम का भी जिक्र था। बता दें सिद्धू 1988 के 'रोड रेज' मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल की जेल की सजा काट रहे हैं। 'रोड रेज' की इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी।

Tags

Next Story