मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया, एक करोड़ रुपए मांगी थी फिरौती

सिद्धू मूसेवाला को मारने में लॉरेंस विश्नोई के साथ गोल्डी बराड़ का भी बड़ा हाथ रहा है। गोल्डी बराड़ कनाडा में रहता है। अब उसे चंडीगढ़ का जिला कोर्ट ने बिजनेसमैन से 1 करोड़ फिरौती की मांग के जुर्म में भगोड़ा करार दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता को इस साल के 25 जनवरी को वॉट्सऐप कॉल आई थी। कॉल कर गोल्डी बराड़ बिजनेसमैन से 1 करोड़ की फिरौती मांगी। पैसे नहीं मिलने पर उसके बच्चों को किडनैप करने की धमकी दी। जब बिजनेसमैन ने इतने पैसे देने से इनकार कर 5 लाख तक देने की बात कही, तो गोल्डी बराड़ ने फिरौती की रकम घटाकर 25 लाख कर दी। शिकायतकर्ता ने पैसे की तंगी बताई तो गोल्डी ने कहा पैसे 10 लाख और 15 लाख की दो किस्तों में देना। बिजनेसमैन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद कोर्ट ने गोल्डी बराड़ को दोषी करार दिया।
दूसरे गैंगस्टर ने भी मांगी थी फिरौती
शिकायतकर्ता ने कहा कि फरवरी में भी मंजीत नामक व्यक्ति की कॉल आई थी। मंजीत ने खुद को गैंगस्टर संपत नेहरा का रिश्तेदार बताते हुए फिरौती की मांग की थी। कुछ अनहोनी होने के डर से बिजनेसमैन ने गैंगस्टर के खाते में 3 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। गैंगस्टार के बताए स्थान पंचकूला में उससे मिलकर 4 लाख रुपए कैश में दिए। हालांकि शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी, पुलिस ने केस दर्ज कर मंजीत को 8 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी मंजीत के पास से एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 1 सिम कार्ड और 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए थे। इस केस की सुनवाई भी आगामी 29 नवंबर को होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS