बेअदबी मामला: डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह पर 6 शूटर्स ने बरसाईं 60 गोलियां, पुलिस ने 3 हमलावरों को किया गिरफ्तार

बेअदबी मामला: डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह पर 6 शूटर्स ने बरसाईं 60 गोलियां, पुलिस ने 3 हमलावरों को किया गिरफ्तार
X
डेरा सच्चा सौदा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar) के शूटर हैं।

पंजाब के फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या के मामले में स्पेशल सेल ने 6 आरोपियों की पहचान की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar) के शूटर हैं और लगातार उसके संपर्क में थे। इतना ही नहीं पकड़े गए शूटरों का खालिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। इन शूटरों के कनेक्शन पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा से भी बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि प्रदीप सिंह को मारने आए हमलावरों ने उसे 60 गोलियां मारी थीं। इस फायरिंग में एक हमलावर के पैर में भी गोली लगी है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) इंटेलिजेंस और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने हत्या में शामिल शूटर्स और आरोपियों की पहचान की थी। प्रदीप सिंह की हत्या को 6 शूटरों और उसके साथियों ने अंजाम दिया था। इनमें से 4 शूटर हरियाणा के और 2 पंजाब के रहने वाले हैं।

एक शूटर का नाम जीता बताया जा रहा है। पंजाब पुलिस ने बताया कि ये आरोपित गोल्डी बराड़ के शूटर्स हैं। गोल्डी बरार में कैलिफोर्निया में मौजूद हैं, जिसने हत्या के तुरंत बाद इसकी जिम्मेदारी ली थी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। प्रदीप सिंह को 60 गोलियां मारी थी।

Tags

Next Story