Dhirendra Shastri In Punjab: अमृतसर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, पीली पगड़ी पहन Golden Temple टेका मत्था

Dhirendra Shastri In Punjab: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे और श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने पीली पगड़ी पहनी हुई थी। इस दौरान उन्होंने पंजाब की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें पंजाब अच्छा लग रहा है। धीरेन्द्र शास्त्री ने श्री दरबार साहिब में माथा टेक आशीर्वाद लिया। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री 21 से 23 अक्टूबर तक पठानकोट में समागम में शिरकत करेंगे।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लिए रुमाला भेंट किया
शास्त्री ने स्वर्ण मंदिर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लिए एक सुंदर रुमाला साहिब भेंट किया। इस दौरान उन्होंने लोगों के भलाई के लिए वाहेगुरु के सामने अरदास की। इसके बाद सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह व रणधीर सिंह ने सिख इतिहास व सिख मर्यादा के बारे में शास्त्री को जानकारी दी।
भागवत कथा में शामिल होने पंजाब पहुंचे शास्त्री
इस मौके पर धीरेंद्र शास्त्री के साथ पंजाबी सिंगर इंद्रजीत सिंह निक्कू भी मौजूद रहे। मीडिया से रूबरू होते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह पठानकोट में तीन दिवसीय भागवत कथा व कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजाब आए हैं। यह कार्यक्रम आज से यानी 21 से 23 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान उन्होंने पंजाबी पगड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाबी पगड़ी पहनना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि गुरुओं की धरती पंजाब आकर उनको बहुत अच्छा लगा है। इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्री दुर्ग्याणा मंदिर भी गए। वहां उन्होंने माथा टेक आशीर्वाद लिया और फिर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के लिए चल दिए।
सोशल मीडिया पर बटोरते हैं सुर्खियां
बता दें कि मध्य प्रदेश में मौजूद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहते हैं। शास्त्री की रील भी खूब सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। इनके दरबार में भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है। इनके भक्तों का मानना है कि बाबा पर भगवान हनुमान जी की असीम कृपा है। हनुमान जी की दिव्य शक्तियों से उनको प्रेरणा मिलती है।
ये भी पढ़ें:- Mehbooba Mufti: फिलिस्तीन के समर्थन में सड़क पर उतरीं महबूबा मुफ्ती, हाथों में झंडा लेकर किया प्रदर्शन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS