Punjab: कारोबारी को अगवा कर गोली मारने वाले गैंगस्टरों की पुलिस से मुठभेड़, 2 बदमाशों की मौत, ASI को भी लगी गोली

Punjab: कारोबारी को अगवा कर गोली मारने वाले गैंगस्टरों की पुलिस से मुठभेड़, 2 बदमाशों की मौत, ASI को भी लगी गोली
X
Punjab Crime News: पंजाब में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो गैंगस्टर्स को गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं पुलिस का एक ASI भी घायल हो गया है। 

Punjab Crime News: पंजाब के लुधियाना में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच आज बुधवार को मुठभेड़ हुआ है। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। गोली लगने के बाद बदमाश बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस एनकाउंटर में पंजाब पुलिस का एक एएसआई रैंक का एक अफसर घायल हो गया है। पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच करीब 10 मिनट तक 17 राउंड गोली चली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैंगस्टर्स ने पुलिस पर फायरिंग की थी। यह मुठभेड़ दोराहा के नजदीक पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई।

जबरन वसूली करते थें गैंगस्टर्स

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने घटना की जानकारी देते मीडिया को बताया कि दोनों गैंगस्टर्स लोगों से फिरौती और जबरन वसूली करते थे। इनका नाम शुभम और संजय है। इनके पीछे पुलिस की टीमें कई दिनों से लगी हुईं थीं। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि गैंगस्टर्स ने संभव जैन नाम के एक होजरी कारोबारी को धमकी देकर जबरन वसूली करनी चाही थी और इसके बाद 18 नवंबर को कारोबारी को अगवा कर लिया था। गैंगस्टर्स ने उसकी पत्नी को फोन पर धमकी देकर उससे नकद और जेवरात मांगे थे। इस दौरान करीब 2-3 घंटों तक कारोबारी को कार में ही किडनैप रखा और उसे शहर में ही घूमाते रहे। उसके बाद संभव जैन के पैर में गोली मार दी और उसे जगरांव पुल के पास फेंक दिया था।

संभव जैन की कार से भाग निकले थे गैंगस्टर्स

पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर्स वहां से संभव जैन की कार में ही भाग निकले थे। इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। कारोबारी की कार उत्तराखंड के हरिद्वार से बरामद हुई है। यह कार एक दिन लुधियाना के फोकल प्वाइंट इलाके में एक घर के बाहर खड़ी रही।

इसके बाद पुलिस की कई टीमों ने छापामार कार्रवाई करते हुए उस कार और गैंगस्टर्स की लोकेशन पता कर ली। पुलिस को कार की पहले रोपड़ और बाद में अंबाला में लोकेशन मिली। इसके बाद हरियाणा पुलिस के साथ संपर्क कर मामले की जांच आगे बढ़ाई गई तो पता चला कि कार उत्तराखंड के हरिद्वार की तरफ गई है। कमिश्नरेट पुलिस ने उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस से संपर्क किया। जांच की गई तो कार वहां से बरामद हुई। बता दें कि पंजाब पुलिस लगातार गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन ले रही है।

ये भी पढ़ें:- खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप डाला के 2 शूटर्स ने किया खुलासा, पंजाबी सिंगर एली मंगत की हत्या करने का बना रहे थे प्लान

Tags

Next Story