लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बलकौर सिंह को दी जान से मारने की धमकी, कहा- बेटे से ज्यादा खतरनाक होगा...

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) के पिता को एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Gangster Lawrence Bishnoi Gang) ने जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार बदमाशों ने फेसबुक पोस्ट के जरिए नहीं बल्कि ईमेल के जरिए धमकी दी है। जिसमें मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (, Balkaur Singh) से कहा गया है कि बुड्ढे सुधर जा गैंगस्टरों के मुद्दे पर अपना मुंह बंद रख, नहीं तो तेरा हाल तेरे बेटे से भी बुरा होगा।
तेरी वजह से ही मनु और जगरूप रूपा का एनकाउंटर हुआ है। यह सब तेरी बार-बार शिकायत करने के कारण हुआ है। धमकी में यह भी कहा गया है कि सिद्धू मूसेवाला ने उनके साथियों की हत्या कर दी थी, इसलिए बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला को मारा गया। धमकी में यह भी कहा गया है कि अगर बलकौर सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया की सुरक्षा की बात कही तो उनकी हालत उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला से भी बदतर हो जाएगी।
हालांकि पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस ईमेल से यह आया है वह शूटर एजे लॉरेंस के नाम से था और सिद्धू मूसेवाला के ईमेल (Sidhu Musewala email) पर भेजा गया था। अब पंजाब पुलिस (Punjab Police) की आईटी विंग (IT Wing) और साइबर सेल (Cyber Cell) ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि मूसेवाला के पिता बलकौर ने कुछ दिन पहले सवाल उठाया था कि उनके बेटे सिद्धू की हत्या करने वालों को इतनी सुरक्षा क्यों दी जा रही है? उन्होंने कहा कि अगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) को इतनी सुरक्षा मिल जाती तो वह आज जिंदा होता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS