Punjab: मोगा कोर्ट में Lawrence Bishnoi की हुई पेशी, 17 जुलाई तक भेजा गया न्यायिक हिरासत में

पंजाब (Punjab) के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangester Lawrence Bishnoi) को 1 जुलाई को मोगा कोर्ट (Moga Court) में पेश किया गया। पंजाब पुलिस बठिंडा सेंट्रल जेल (Bathinda Central Jail) से भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच उसे लेकर मोगा अदालत पहुंची। बता दें कि धारा 307 के एक मामले में लॉरेंस काफी समय से बठिंडा जेल में बंद है। चार्जशीट लगाने के बाद अदालत ने लॉरेंस को 17 जुलाई तक न्यायिक हिरासत (Judicial Remand) पर बठिंडा जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि 1 दिसंबर 2021 को मोगा के उपमहापौर (Deputy Mayor of Moga) के भाई जितेंदर धमीजा की हत्या के लिए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldie Brar) ने अपने दो शूटर्स जोधा और मोनू डागर को भेजा था। शूटरों ने गलती से जितेंदर धमीजा की बजाय उसके भाई सुनील धमीजा और उसके बेटे प्रथम पर हमला कर दिया था। अचानक पिस्टल लॉक हो जाने की वजह से मोनू गोली नहीं चला पाया। इस दौरान जोधा ने प्रथम के पैर पर गोली चला दी थी। वहीं सुनील ने घायल होने के बावजूद भी मोनू डागर को पकड़ कर रखा और पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरा शूटर जोधा भागने मे सफल हो गया था। दोनों शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के थे। इस मामले में मोगा पुलिस ने जोधा ओर मोनू डागर पर मामला दर्ज किया था। इसी मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी दर्ज किया गया था। शनिवार को इसी केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया गया।
Also read: लॉरेंस का करीबी विकास सिंह अयोध्या से गिरफ्तार, NIA को मिली बड़ी सफलता
दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं लॉरेंस बिश्नोई पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसी परिस्थिति में उसे बठिंडा जेल में ही रखा गया। केस खत्म होने तक उसे वहीं रखा जाएगा। अगर किसी और कोर्ट में सुनवाई करनी होगी तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) के माध्यम से ही की जाएगी।
Also read: Goldie Brar ने सलमान को फिर धमकाया, कहा- हां मैनें मूसेवाला को मरवाया, सलमान को भी मारेंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS