Ghar Ghar Atta Yojna: राज्यपाल ने CM मान पर खड़े किए सवाल, कहा- पहले सवालों के जवाब चाहिए

Ghar Ghar Atta Yojna: राज्यपाल ने CM मान पर खड़े किए सवाल, कहा- पहले सवालों के जवाब चाहिए
X
Ghar Ghar Atta Yojna: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने घर-घर आटा योजना (Ghar Ghar Atta Yojana) को लेकर सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले सवालों के जवाब चाहिए।

Ghar Ghar Atta Yojana: पंजाब की भगवंत मान कैबिनेट (Bhagwant Mann Cabinet) ने घर-घर आटा पहुंचाने के फैसले को मंजूर दे दी, लेकिन सरकार के इस फैसले पर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Governor Banwarilal Purohit) ने सवाल खड़े कर दिए हैं। राज्यपाल ने सीएम मान को एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखते हुए सीएम मान को याद दिलाया है कि इस संबंध में 24 जनवरी, 2022 को उन्होंने पत्र लिखा था, जिसमें इस योजना संबंधी शिकायतों के बारे में सीएम मान से संपूर्ण जानकारी मांगी गई थी। जिसका जवाब मुख्यमंत्री ने अभी तक भी नहीं दिया है।

पहले दिल्ली में चलती थी घर-घर आटा योजना

राज्यपाल ने कहा कि मैं भगवंत मान को याद दिलाना चाहूंगा कि संविधान के अनुच्छेद 167 के अंतर्गत जानकारी के लगभग छह महीने के बाद भी आपकी ओर से कुछ भी नहीं सुना गया है। इसलिए ये पत्र लिख रहा हूं। बता दें कि इस योजना के तहत पंजाब में सभी राशन धारकों को घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा। इस योजना के तहत पंजाब को कुल आठ जोन में बांटा गया है। हर महीने पांच फेज के तहत आटा पहुंचाया जाएगा। वहीं, घर-घर आटा पहुंचाने के लिए जारी किए टेंडर में सरकार ने कई प्रकार की शर्तें भी रखी हैं। इससे पहले यह स्कीम दिल्ली में भी चलती थी। हालांकि, बाद में इसे बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें...Punjab Flood: बाढ़ के कारण पंजाब में 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान, CM मान बोले- केंद्र से मांगेंगे मुआवजा

Tags

Next Story