Punjab Corona Updates : राज्य में संक्रमितों के बढ़े मामले, 491 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा एक लाख 38 हजार के पार

Punjab Corona Updates : राज्य में संक्रमितों के बढ़े मामले, 491 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा एक लाख 38 हजार के पार
X
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को स्थिति फिर से चिंताजनक बनती जा रही है। पिछले 24 घंटों में पंजाब में कोरोना महामारी के कारण मंगलवार को 20 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस रोग से मरने वालों की कुल संख्या 4358 हो गई है।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को स्थिति फिर से चिंताजनक बनती जा रही है। पिछले 24 घंटों में पंजाब में कोरोना महामारी के कारण मंगलवार को 20 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस रोग से मरने वालों की कुल संख्या 4358 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 491 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि इस दौरान राज्य में 231653 लोगों के सैंपल लिए गए। इस बीमारी ने प्रदेश सरकार की फिर से चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि इससे पहले राज्य में कोरोना की वजह से हालात बेकाबू हो गए थे। यहां इस घातक बीमारी से होनेवाली मृत्युदर देश में सबसे ज्यादा दर्ज की गई थी।

अब तक राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,38,485 दर्ज की गई है, जिनमें से 1,29,089 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 362 मरीजों के ठीक होने की भी खबर है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान अमृतसर व जालंधर में 5-5, लुधियाना में 3, संगरूर में 2 और फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, होशियारपुर, मुक्तसर व पठानकोट में 1-1 मरीज की मौत हो गई।

जिलों में मिले कोरोना के नए मामले

जालंधर में 76, मोहाली में 75, लुधियाना में 74, पटियाला में 61, पठानकोट में 23, होशियारपुर में 21, अमृतसर में 20, बठिंडा व मुक्तसर में 19-19, फरीदकोट व फाजिल्का में 17-17, संगरूर में 13, कपूरथला में 10, बरनाला में 9, मानसा में 8, गुरदासपुर, रोपड़ व फतेहगढ़ साहिब में 6-6, तरनतारन में 5, फिरोजपुर में 4 और नवांशहर में 2 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को 362 स्वस्थ हुए मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

Tags

Next Story