Amritpal Singh की गिरफ्तारी पर सत्ता से विपक्ष तक सब खुश, कही ये बातें

Amritpal Singh की गिरफ्तारी पर सत्ता से विपक्ष तक सब खुश, कही ये बातें
X
वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी के बाद से सत्ता से लेकर विपक्ष तक सब नेता खुश हैं। पढ़िये बीजेपी और आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रियाएं...

खालिस्तानी (Khalistani) समर्थक और वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब की पुलिस ने इंटिलीजेंस विंग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर मोगा के गुरुद्वारे से गिरफ्तार कर लिया है। उसको एनएसए के तहत गिरफ्तार किया है और अमृतपाल को डिब्रूगढ़ (Dibrugarh Jail) की जेल में भेज दिया गया है। इसके बाद राजनीतिक तौर पर प्रतिक्रियाएं आना भी शुरू हो गई है। खास बात है कि सत्ता और विपक्ष के अधिकांश नेता इस गिरफ्तारी के चलते खुश नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पंजाब पुलिस की सराहना की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी अमृतपाल (Amritpal Singh) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भगोड़ा आखिर कितने दिन तक भागेगा।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दी प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अमृतापल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब की आप सरकार और पंजाब की पुलिस ने बहुत सराहनीय योग्य काम किया है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। पंजाब (Punjab) के लोगों की रक्षा करना ही पंजाब की सरकार की पहली प्राथमिकता है। साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर आप की सरकार सख्त से सख्त कदम उठाने से भी नहीं हिचकती है। वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी कहा कि सब लोगों ने अपनी जाति, धर्म से ऊपर उठकर पंजाब सरकार (Punjab Government) का साथ दिया। वहीं, मंत्री ने पंजाब पुलिस की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कानून की प्रक्रिया के तहत अमृतपाल को सजा दिलाई जाएगी।

Also Read: Amritpal Singh असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद रहेगा, जानें इसकी खासियत

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दी प्रतिक्रिया

वारिस पंजाब दे प्रमुख खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भगोड़ा आखिर कितने दिन तक बचकर रह सकता है। कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। देश में दहशत और डर पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन होना ही चाहिए। अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस को थोड़ा ज्यादा समय लग गया। अगर यह एक्शन थोड़ा जल्दी हुआ होता तो और भी बढ़िया होता।

Tags

Next Story