Amritpal Singh की डिब्रूगढ़ जेल में कैसी गुजरी रात, आज होगी पूछताछ

खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आईबी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर उसे पंजाब के मोगा के रोडेवाल गुरुद्वारे (Rodewal Gurudwara) से गिरफ्तार कर लिया था। वह लगभग 18 मार्च के बाद से ही फरार चल रहा था। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल (Amritpal Singh) को एनएसए (NSA) के तहत गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) जेल में भेज दिया गया। जहां पर उसके कई साथी पहले से ही कैद हैं। अमृतपाल सिंह जेल में अमन और चैन की सांस नहीं ले सका, वह देर रात तक जागता रहा।
अमृतपाल सिंह की रात मुश्किल में कटी
रोड़ेवाल गुरुद्वारे (Rodewal Gurudwara) से गिरफ्तार करने के बाद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को रविवार को डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) जेल में ले जाया गया। सबसे पहले वहां पर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया। अमृतपाल को अलग सेल में रखा गया है, जहां पर वह कैद है वहां पर किसी दूसरे कैदी को नहीं रखा गया है। साथ ही, वह यहां पर किसी भी अपने साथी से भी मुलाकात नहीं कर सकता है। अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को जेल के मेनुअल के हिसाब से ही खाना दिया गया था। वहीं, अमृतपाल चैन से रातभर सो नहीं पाया है।
Also Read: Amritpal Singh पंजाब के मोगा से गिरफ्तार, 36 दिन के बाद आया हाथ
जेल की सुरक्षा चाक-चौबंद
असम की डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) जेल में इस वक्त तकरीबन 420 कैदियों को रखा गया है। अमृतपाल और उसके बाकी साथियों पर एनएसए (NSA) कानून लगाया गया है। वहां की जेल में 57 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में यह लोग कैद हैं। अमृतपाल के इस जेल में पहुंचने के बाद डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) जेल की सुरक्षा चौकस कर दी गई है। जेल के बाहर सीआरपीएफ की बटालियन तैनात कर दी गईं हैं। साथ ही, ब्लैक कैट कंमाडो को भी इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जेल के बाहर किसी भी तरह का उपद्रव ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। वहीं आज एनआईए और आईबी (IB) उससे पूछताछ करने के लिए असम की डिब्रूगढ़ जेल में जाएगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS