Kulhar Pizza के मालिक सहज अरोड़ा ने Viral Video पर तोड़ी चुप्पी, बोले- AI से बनाया आपत्तिजनक वीडियो

Kulhar Pizza Couple Viral Video: अगर आप सोशल मीडिया का पॉपुलर प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) का यूज करते हैं, तो आपने कभी न कभी जालंधर (jalandhar viral video) के मशहूर कुल्हड पिज्जा कपल का वीडियो जरूर देखा होगा। कुल्हड़ पिज्जा कपल अनोखे फूड कॉन्सेप्ट के लिए मशहूर हैं। इस कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना रहता है। इस बीच कुल्हड़ पिज्जा कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसको लेकर कुल्हड़ पिज्जा के मालिक ने चुप्पी ने तोड़ी है। उन्होंने वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई को बताया है।
सहज अरोड़ा ने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी
कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा ने बीते दिन बुधवार को एक वीडियो जारी किया है। इस दौरान उन्होंने वायरल हो रहे वीडियो को लेकर किए जा रहे दावों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने आगे कहा कि वायरल वीडियो एक धोखा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के उपयोग से बदनाम करने के लिए इसे बनाया गया है।
वायरल वीडियो पर क्या बोले सहज अरोड़ा
सहज अरोड़ा ने कहा कि कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक मैसेज प्राप्त हुआ था, जिसमें आपत्तिजनक वीडियो था। इसके बाद उनसे पैसे की डिमांड की गई थी। इसके साथ ही पैसे न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी। बता दें कि कुल्हड पिज्जा बर्गर कपल पंजाब के जालंधर में पिज्जा की दुकान चलाते हैं। इस कपल का अनोखा फूड कॉन्सेप्ट लोगों काफी पंसद आता है।
जानें पूरा मामला
पिज्जा कपल का आपत्ति जनक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसको लेकर सहज अरोड़ा ने बताया कि वह वीडियो फर्जी है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से वीडियो को न शेयर करने की अपील भी की है। सहज ने कहा कि हमारा बच्चा होने वाला है। इसलिए अभी हम अफवाहों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वायरल वीडियो एआई की मदद से तैयार किया गया है। वीडियो में उनके चेहरे को बदल दिया गया है।
ये भी पढे:- Sukkha Dunuke Shot Dead: कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS