Lok Sabha Election 2024: बीजेपी पर बरसे सुखबीर बादल, भगवंत मान को बताया नशे का सौदागर

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी पर बरसे सुखबीर बादल, भगवंत मान को बताया नशे का सौदागर
X
Lok Sabha Election 2024: शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर जहां बीजेपी पर हमला बोला, वहीं सीएम भगवंत मान को नशे का सौदागर बता दिया। यही नहीं, बादल ने सिखों को मुस्लिमों से नसीहत लेने की अपील की। पढ़ें पूरी खबर...

Lok Sabha Election 2024: शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने शुक्रवार को अमृतसर (Amritsar) से लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने जहां अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी बीजेपी (BJP) पर तीखा हमला बोला, वहीं सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को नशे का सौदागर बता दिया। यही नहीं, बादल ने पंजाब के लोगों से आग्रह किया कि अपना भला चाहते हैं, तो मुसलमानों से नसीहत लेनी चाहिए। उन्होंने जनता से शिरोमणि अकाली दल को विजयी बनाने की अपील की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतसर स्थित गुरु तेग बहादूर स्टेडियम में अकाली दल की रैली को संबोधित करते हुए बादल ने कहा कि अगर पंजाब को बर्बादी से बचाना है, तो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल को विजयी बनाएं। उन्होंने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा, “आप सरकार (AAP Government) ने पंजाब के लोगों को धोखा देेेकर कुर्सी हासिल की है। अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के खिलाफ ड्रग तस्करी का झूठा आरोप लगाकर भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बने थे। इनमें से एक भी आरोप अभी तक साबित नहीं हुआ है। बादल ने आगे कहा कि पंजाब के वर्तमान हालात देखिए। पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में इस समय 10 गुणा ज्यादा नशा बढ़ गया है। शिरोमणि अकालर दल के शासन के दौरान ड्रग्स तस्करी पर पूरी तरह लगाम लग गया था। बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पूरी टीम को नशे का सौदागर बताते हुए कहा कि एक शिकायतकर्ता ने लुधियाना के 66 सरकारी शराब के ठेकों पर हेरोईन की बिक्री होने की बात कही थी। लेकिन, मुख्यमंत्री मान ने इसकी उपेक्षा करते हुए दोबारा उन्हीं ठेके मालिकों को दोबारा ठेके दे दिए थे।

सिखों को भी मुस्लिमों से सीख लेनी चाहिए: बादल

इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) प्रमुख बादल ने मणिपुर (Manipur), हरियाणा (Haryana) और अन्य राज्यों में हुए सांप्रदायिक हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार दोषी है। उन्होंने दावा किया कि आगामी संसदीय चुनाव में मुसलमान, ईसाई और सिख बीजेपी को वोट नहीं देंगे। उन्होंने अकालियों से अतीत की घटनाओं से सबक लेने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि भाजपा के शासन काल में बाबरी मस्जिद तोड़ी गई, गोधरा कांड हुआ। इन घटनाओं के बाद मुसलमानों ने भाजपा को कतई वोट नहीं डाले, चाहे जीत किसी पार्टी की भी हुई हो। सिखों को भी मुस्लिमों से सीख लेनी चाहिए।

Tags

Next Story