Corruption Case: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री Manpreet Badal के खिलाफ विजिलेंस का एक्शन, लुक आउट नोटिस जारी

Manpreet Badal Corruption Case: पंजाब के विजिलेंस विभाग (Vigilance Bureau) द्वारा बठिंडा में एक संपत्ति की खरीद में अनियमितताओं के संबंध में पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल के लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है। साथ ही, एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया है। विजिलेंस विभाग की टीम को शक है कि मनप्रीत बादल देश छोड़ सकते हैं और विदेश भाग सकते हैं। मनप्रीत बादल समेत 6 लोगों के खिलाफ विजिलेंस विभाग की टीम ने एफआईआर दर्ज की है।
विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने क्या कहा
विजिलेंस विभाग के अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि बीजेपी नेता मनप्रीत बादल (Manpreet Badal) की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, इसलिए एयरपोर्ट को अलर्ट किया जाना जरूरी था, ताकि वह देश से बाहर न जा सकें। उन्होंने आगे कहा कि मनप्रीत बादल पिछले 2 महीनों से राजनीतिक तौर पर कम ही नजर आए हैं और उनका कुछ अता-पता नहीं चल रहा था। विजीलेंस की टीम के द्वारा उनके करीबियों के आवास पर भी नजर रखी जा रही है।
इन धाराओं में केस किया गया दर्ज
संपत्ति की खरीद में अनियमितताओं के मामले में उनके खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अलावा आईपीसी (IPC) की धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। विजिलेंस विभाग ने कल श्री मुक्तसर साहिब (Muktsar Sahib) जिले में उनके आवास पर छापेमारी की थी। बादल के अलावा बिक्रमजीत शेरगिल, राजीव कुमार, अमनदीप सिंह, विकास अरोड़ा और पंकज के नाम भी एफआईआर में दर्ज है। मनप्रीत बादल ने पहले ही गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका दायर कर दी है, जिस पर 26 सितंबर को सुनवाई होगी।
किसने दी थी शिकायत
मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Badal) के खिलाफ शिकायत बठिंडा के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने की थी। हालांकि, तब मनप्रीत बादल कांग्रेस सरकार में मंत्री थे और सरूप सिंगला अकाली दल (Akali Dal) के नेता थे। बाद में सरूप सिंगला ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। साथ ही, मनप्रीत बादल भी बीजेपी में चले गए। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS