Punjab News: जालंधर में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 5 की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

Punjab News: जालंधर में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 5 की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर
X
Punjab News: पंजाब के जालंधर में एक घर में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में झुलसने से पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है। पढ़िए पूरी खबर...

Punjab News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की झुलसने से मौत हो गई है। यह घटना रविवार रात 9:30 बजे के करीब का बताई जा रही है। हादसे के वक्त पूरा परिवार घर में मौजूद था। घर में अचानक धुआं उठता देख लोगों में हडकंप मच गया। इसके बाद मामले की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

पांच लोगों ने तोड़ा दम

खबरों की मानें तो फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले बच्चों को बाहर निकालकर और उन्हें फौरन सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पहले 15 साल की लड़की और 12 साल के लड़के ने दम तोड़ दिया। वहीं उपचार के दौरान तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। परिवार के सात सदस्यों में से पांच की मौत हो गई है। जबकि इंद्रपाल नाम के एक शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों की पहचान यशपाल सिंह, रुचि, दीया, मंशा और अक्षय के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पड़ोसियों ने बताया कि जालंधर वेस्ट के अवतार नगर में यशपाल सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार शाम को रसोई में रखे गैस के लीक हो जाने से मकान में आग लग गई। गैस लीक होने से आग ने पलभर में मकान को अपने आगोश में ले लिया। जिससे वे लोग मकान से बाहर नहीं निकल पाए। इसके बाद मामले की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एसीपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हासके वजह की जांच जारी

हालांकि, हादसे की वजह कोई गैस लीक बता रहा है तो कोई फ्रिज का कंप्रेसर फटने की वजह से बता रहा है। कहा जा रहा है कि परिवार के लोगों ने 7 महीने पहले ही एक नया डबल डोर रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) खरीदा था। देर रात उसके कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर में आग लग गई। जांच के बाद ही हादसे की सही वजह पता चल पाएगी।

ये भी पढ़ें:- Election Commission आज करेगा 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 12 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Tags

Next Story