Corruption Case: Manpreet Singh Badal की गिरफ्तारी के लिए 6 राज्यों में छापेमारी, 5 करीबी हिरासत में

Corruption Case: प्लाट घोटाले के मामले में विजिलेंस द्वारा नामजद किए गए पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) अपनी गिरफ्तारी के डर की वजह से लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं। पंजाब में बीजेपी के नेता मनप्रीत बादल की तलाश में 6 राज्यों में तलाशी की जा रही है। पंजाब की विजिलेंस टीमें (Vigilance Teams) बादल की तलाश में पंजाब के अलावा हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में पहुंची हैं। इतना ही नहीं, विजिलेंस की टीम का एक्शन मनप्रीत बादल के करीबियों पर भी देखने को मिल रहा है। अब तक 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
बठिंडा (Bathinda) में एक प्लाट की खरीद में कथित अनियमितताओं के मामले में कोर्ट ने मंगलवार को मनप्रीत बादल (Manpreet Singh Badal) के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था। इससे पहले विजिलेंस विभाग की टीम ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। विजीलेंस विभाग को शक है कि बादल विदेश जाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि मनप्रीत बादल की तरफ से अग्रिम जमानत याचिका भी कोर्ट में दी गई थी। इस मामले पर भी आज कोर्ट में सुनवाई होनी है।
धोखाधड़ी का केस दर्ज
विजिलेंस द्वारा मनप्रीत बादल और पांच अन्य के खिलाफ प्लाट से संबंधित मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अलावा, धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश से संबंधित कानून की धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। विजिलेंस की टीम पिछले कई महीनों से मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ जांच कर रही है। बता दें कि इस मामले में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्या कहा
मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कल मनप्रीत बादल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग ईमानदारी का दावा करते थे वे अब अपनी जान बचाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सच बोलने और उस पर कायम रहने के बीच बहुत बड़ा अंतर है। सीएम मान ने कहा कि यह नेता पहले कहा करते थे कि उनके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई होगी तो उसका सामना करेंगे, लेकिन अब खुद सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS