Punjab: मान सरकार पर नवजोत सिंह सिद्धू का आरोप, बोले- पीक सीजन में महंगी बिजली खरीद रहा है पंजाब

Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) ने पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Maan) सरकार पर हमला बोला है। दरअसल, चंडीगढ़ में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwari Lal Purohit) से मुलाकात करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बिजली का मुद्दा उठाते हुए सीएम मान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की स्थिति बेहद खराब है। सिद्धू ने कहा कि पंजाब 30,000 करोड़ की बिजली औसतन 12 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से खरीद रहा है। वहीं, बाजार में यह 2.5 या 3 रुपये प्रति यूनिट है।
'पीक सीजन में 21 रुपये में बिजली खरीद रहा पंजाब'
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीक सीजन में पंजाब 19 या 21 रुपये में बिजली खरीद रहा है। उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी को घेरते हुए आगे कहा कि आपने कहा था कि आप सत्ता में आते ही पीपीए (पावर परचेज एग्रीमेंट) रद्द कर देंगे। इस साल फिर पीएसपीएल (पंजाब स्टेट पावर) कॉर्पोरेशन लिमिटेड) 5000 करोड़ रुपये के घाटे में है। सिद्धू ने कहा कि यह एक ढहती हुई शासकीय व्यवस्था है। यह चरमरा जाएगी और वित्तीय आपातकाल होना तय है। सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान अखबार और विज्ञापनों के सीएम हैं और कुछ नहीं।
#WATCH | Chandigarh: Congress leader Navjot Singh Sidhu says, "Look at the situation of electricity. Punjab is buying electricity worth Rs.30,000 crore on an average of Rs.12 per unit. It is Rs. 2.5 or 3 per unit in the market... And in the peak season, Punjab is buying… pic.twitter.com/dUapo6OBPx
— ANI (@ANI) November 6, 2023
बता दें कि इससे पहले सिद्धू ने पंजाब सरकार को घेरते हुए कहा था कि एक्साइज में घपला दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पंजाब में भी हुआ है। अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान लोगों के टैक्स के पैसे और सरकारी खजाने को लूटने की कला में माहिर हैं। ये बयान सिद्धू ने अपने घर पर पत्रकारों से बातचीत में कही थी। बता दें कि सिद्धू अपने विरोधी दलों का मुखर होकर विरोध करते हैं। वह अपने आक्रामक बयान बाजी के चलते जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें:- Bihar Politics: अमित शाह के बिहार जाति सर्वेक्षण के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, बोले- हमारे पास वैज्ञानिक डेटा...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS