Operation Blue Star : जब स्वर्ण मंदिर में पहली बार नहीं हुआ था पाठ, ये है वजह

Operation Blue Star : भारत के इतिहास में, 6 जून का दिन सिखों के शोक दिवस के रूप में याद किया जाता है। दरअसल, आज ही के दिन यानी 6 जून को ही स्वर्ण मंदिर में सेना का ऑपरेशन ब्लू स्टार खत्म हुआ था। आज ऑपरेशन ब्लू स्टार के 36 साल पूरे हो गए।
इस दिन सेना और खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों के बीच जमकर गोलीबारी चली। काफी संख्या में लोग मारे गए। जहां स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने की भीड़ देखने को मिलती थी, वहीं 6 जून को खून की होली देखने को मिली थी।
इस गोलीबारी में न जाने कितने लोग अपने परिजनों को खो दिए थे। बताया जाता है कि मुख्य पूजनीय स्थल हरमंदिर साहिब की तरफ बढ़ती सेना का जरनैल सिंह भिंडरावाले और खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई।
भारी खूनखराबे के बीच अकाल तख़्त को भारी नुकसान पहुंचा। इस गोलीबारी के चलते इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि हरमंदिर साहिब में गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ नहीं हो पाया। पाठ न हो पाने का यह सिलसिला छह, सात और आठ जून तक जारी रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS