Punjab: अमृतसर जिले में BSF ने ड्रोन को मार गिराया, 5 किलो से अधिक हेरोइन बरामद

पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तानी तस्करों की एक और कोशिश को बीएसएफ (BSF) के जवानों ने फेल कर दिया। 9 जून को तकरीबन 1.30 बजे के आस-पास सिक्योरिटी फोर्स ने अमृतसर जिले (Amritsar District) के राय गांव के पास संदिग्ध ड्रोन (Drone) को देखा। इसको सीमा में दाखिल होने से रोकने के लिए जवानों ने तुरंत कार्रवाई की और ड्रोन को मार गिराया। साथ ही, बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन के जरिये फेंकी गई तकरीबन 37 करोड़ की हेरोइन (Heroin) को जब्त कर लिया है।
बीएसएफ (BSF) के जवानों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को देखा। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए मार गिराया। इसके बाद रियर कक्कड़ के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था। इसमें एक हरे रंग की नायलॉन की रस्सी और पैकेट से जुड़ी हुक के साथ पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटा हुआ 1 बड़ा पैकेट बरामद किया गया। इस पैकेट को खोलने पर तकरीबन 5.260 किलो हेरोइन (Heroin) के 5 पैकेट जब्त किए गए। बता दें कि इसकी अन्तर्राष्ट्रीय (International) कीमत तकरीबन 37 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। बता दें इससे पहले भी अमृतसर जिले में पाकिस्तानी ड्रोन मिला था...
Also Read: Punjab: पाकिस्तानी ड्रोन को BSF ने अमृतसर में मार गिराया, तीन किलो हेरोइन बरामद
इससे पहले भी की बड़ी कार्रवाई
यह लगातार दूसरा दिन है, जब पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन के जरिये अवैध रूप से घुसपैठ की कोशिश की गई है। बीते गुरुवार को बीएसएफ (BSF) के जवानों ने अमृतसर (Amritsar) सेक्टर के गांव भैनी राजपुता में पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक ड्रोन (Drone) को ढेर कर दिया है। बीएसएफ के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान भारतीय सीमा के नजदीक ड्रोन की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद जवानों ने एक्शन लेते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की और उसे मार गिराया। वहीं, तरनतारन में 2.5 किलो हेरोइन की खेप को भी पकड़ा था और एक भारतीय तस्कर की बाइक को भी जब्त किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS