Patiala Violence : पटियाला में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद, IG और SSP का किया गया तबादला

Patiala Violence : पटियाला में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद, IG और SSP का किया गया तबादला
X
पटियाला (Patiala) में खालिस्तान (Khalistan) मुर्दाबाद मार्च के दौरान शुक्रवार को शिवसेना (ShivSena) के कार्यकर्ता और खालिस्तान (Khalistan) समर्थक के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में कड़ी सुरक्षा कर दी गयी है। शहर में 10 कंपनियां तैनात की गई हैं और पुलिस फ्लैग मार्च (Police Flag Marc) कर रही है।

पटियाला (Patiala) में खालिस्तान (Khalistan) मुर्दाबाद मार्च के दौरान शुक्रवार को शिवसेना (ShivSena) के कार्यकर्ता और खालिस्तान (Khalistan) समर्थक के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में कड़ी सुरक्षा कर दी गयी है। शहर में 10 कंपनियां तैनात की गई हैं और पुलिस फ्लैग मार्च (Police Flag Marc) कर रही है। इसके साथ ही राज्य के गृह विभाग ने एहतियात के तौर पर शनिवार को पटियाला में मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet) सेवा को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है।

वहीं पटियाला के आईजी राकेश अग्रवाल (Patiala IG Rakesh Agarwal) को हटाने के बाद सीनियर एसपी और एसएसपी का भी तत्काल तबादला कर दिया है। अब मुखविंदर सिंह चिन्ना (Mukhwinder Singh Chinna) को नया आईजी नियुक्त किया गया है। वहीं दीपक पारिख को नया एसएसपी और वजीर सिंह को एसपी बनाया गया है।

राज्य के गृह विभाग की ओर से कहा गया है कि पटियाला के उपायुक्त और एसएसपी ने आशंका व्यक्त की है कि कुछ लोग मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग कर सकते हैं। ऐसे में इसे अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला किया गया है। साथ ही पुलिस (Police) लोगों से किसी भी गलत सूचना पर विश्वास न करने और शांति बनाएं रखने की अपील भी कर रही है। पटियाला के उपायुक्त ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Tags

Next Story