Patiala Violence : पटियाला में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद, IG और SSP का किया गया तबादला

पटियाला (Patiala) में खालिस्तान (Khalistan) मुर्दाबाद मार्च के दौरान शुक्रवार को शिवसेना (ShivSena) के कार्यकर्ता और खालिस्तान (Khalistan) समर्थक के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में कड़ी सुरक्षा कर दी गयी है। शहर में 10 कंपनियां तैनात की गई हैं और पुलिस फ्लैग मार्च (Police Flag Marc) कर रही है। इसके साथ ही राज्य के गृह विभाग ने एहतियात के तौर पर शनिवार को पटियाला में मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet) सेवा को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है।
मामले में FIR दर्ज किया गया है, पुलिस कार्रवाई कर रही है। आज 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी तो घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सबसे अनुरोध करूंगी कि सब शांति बनाए रखें। यहां की स्थिति नियंत्रण में है और हम लगातार निगरानी कर रहे हैं: साक्षी साहनी, उपायुक्त, पटियाला https://t.co/J7CULD0beL pic.twitter.com/vTsXqEZ9ln
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2022
वहीं पटियाला के आईजी राकेश अग्रवाल (Patiala IG Rakesh Agarwal) को हटाने के बाद सीनियर एसपी और एसएसपी का भी तत्काल तबादला कर दिया है। अब मुखविंदर सिंह चिन्ना (Mukhwinder Singh Chinna) को नया आईजी नियुक्त किया गया है। वहीं दीपक पारिख को नया एसएसपी और वजीर सिंह को एसपी बनाया गया है।
पंजाब: मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया आईजी (पटियाला), दीपक पारिक को नया एसएसपी (पटियाला) और वज़ीर सिंह को पटियाला का नया एसपी नियुक्त किया गया। https://t.co/QgA4i4MRJA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2022
राज्य के गृह विभाग की ओर से कहा गया है कि पटियाला के उपायुक्त और एसएसपी ने आशंका व्यक्त की है कि कुछ लोग मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग कर सकते हैं। ऐसे में इसे अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला किया गया है। साथ ही पुलिस (Police) लोगों से किसी भी गलत सूचना पर विश्वास न करने और शांति बनाएं रखने की अपील भी कर रही है। पटियाला के उपायुक्त ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS