Punjab: फेस्टिव सीजन से पहले पंजाब में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, ये चीजें हुईं बरामद

Lashkar-e-Taiba Terror Module: पंजाब पुलिस ने प्रदेश में त्योहारी सीजन से पहले अशांति फैलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पंजाब पुलिस ने शनिवार यानी आज अमृतसर में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इन दोनों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। ये दोनों जम्मू-कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
डीजीपी ने दी जानकारी
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि राज्य विशेष ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक संयुक्त अभियान में लश्कर के सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट द्वारा संचालित लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों के पास से विस्फोटक उपकरण (IEDs), दो हथगोले, दो मैगजीन के साथ एक पिस्टल, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, आठ डेटोनेटर और चार बैटरी जब्त कीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लश्कर के आतंकवादियों ने त्योहारी सीजन से पहले एक बड़े आतंकी हमले की योजना बनाई थी।
इससे पहले दो आईएसआईएस आतंकियों को किया था गिरफ्तार
इससे पहले पंजाब में प्रमुख जगहों को निशाना बनाने की एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया था। खुफिया आधारित अभियानों के दौरान इस्लामिक स्टेट (ISIS) आतंकवादी समूह के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। पंजाब पुलिस ने जानकारी दते हुए कहा कि आतंकियों को गुजरांवाला और रावलपिंडी शहरों से गिरफ्तार किया गया था। आतंकियों की पहचान जकीरुल्ला और मुहम्मद ईशा के रूप में हुई है। उनके पास से लगभग 1.5 किलोग्राम विस्फोटक, आठ डेटोनेटर, 13 फीट सुरक्षा फ्यूज तार और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया गया।
अगस्त में, सीटीडी ने पंजाब के विभिन्न इलाकों में ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित संगठनों, ज्यादातर आईएसआईएस और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लगभग 30 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सूची में लाहौर और शेखूपुरा शहरों में आतंकवादी समूह आईएसआईएस की पांच महिला आतंकवादी भी शामिल थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS