pseb result : पंजाब में 12वीं के परिणामों की घोषणा, करीब 91 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां देखें अपना परिणाम

चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने मंगलवार को 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी। PSEB Punjab 12th Results 2020 पर क्लिक करके अपना परिणाम देख सकते हैं। इस साल 90.98 प्रतिशत विद्याथियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जो पिछले साल की तुलना में 4.5 प्रतिशत अधिक हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 महामारी से पहले कुल 2,86,378 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 2,60,547 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वर्ष 2019 में 86.41 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
मंत्री ने बताया कि लगातार दूसरे साल सरकारी स्कूलों के परिणाम संबद्ध एंव एसोसिएटेड विद्यालयों से बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल के 94.32 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं संबद्ध एंव एसोसिएटेड विद्यालयों के क्रमश: 91.84 प्रतिशत और 87.04 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। सिंगला ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण कुछ परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी, उसके परिणाम घोषित करने के लिए पीएसईबी ने 'सर्वोत्तम प्रदर्शन-विषय फॉर्मूला' अपनाया। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में 93.39 प्रतिशत और शहरी इलाकों में 91.96 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस साल 'ओपन स्कूल' के 68.26 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS