पंजाब: IAS संजय पोपली के घर से 12 किलो सोना बरामद, बेटे की मौत को लेकर बढ़ा विवाद

पंजाब: IAS संजय पोपली के घर से 12 किलो सोना बरामद, बेटे की मौत को लेकर बढ़ा विवाद
X
भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में गिरफ्तार (Arrested) पंजाब कैडर के आईएएस संजय पोपली (IAS Sanjay Popli) के घर से विजिलेंस टीम (Vigilance Team) ने 12.50 किलो सोना बरामद करने का दावा किया है। विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने शनिवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 11 में स्थित उनके घर के स्टोर रूम से 12 किलो सोना, 3 किलो चांदी, चार एप्पल आईफोन, एक सैमसंग फोन और दो सैमसंग स्मार्ट घड़ियां बरामद कीं।

भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में गिरफ्तार (Arrested) पंजाब कैडर के आईएएस संजय पोपली (IAS Sanjay Popli) के घर से विजिलेंस टीम (Vigilance Team) ने 12.50 किलो सोना बरामद करने का दावा किया है। विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने शनिवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 11 में स्थित उनके घर के स्टोर रूम से 12 किलो सोना, 3 किलो चांदी, चार एप्पल आईफोन, एक सैमसंग फोन और दो सैमसंग स्मार्ट घड़ियां बरामद कीं।

12 किलो सोने में नौ सोने की ईंटें, 49 सोने के बिस्कुट और 12 सिक्के शामिल हैं, जबकि 3 किलो चांदी में तीन चांदी की ईंटें और 18 चांदी के सिक्के शामिल हैं। विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक ने कहा कि पोपली के बयान के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो की एक टीम ने उनके आवास पर छापा मारा और उनके घर में छिपा सोना, चांदी और मोबाइल फोन बरामद किया।

बता दें 20 जून को पोपली को नवांशहर में सीवरेज पाइप लाइन (Sewerage Pipeline) बिछाने के टेंडर की मंजूरी के लिए 7 लाख रुपये रिश्वत के रूप में एक प्रतिशत कमीशन की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके साथी संदीप वत्स को भी जालंधर से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। वही दूसरी तरफ पोपली के बेटे कार्तिक पोपली की सिर में गोली लगने से मौत हो गई।

कार्तिक की मां का आरोप है कि विजिलेंस टीम ने उनके इकलौते बेटे की हत्या कर दी। विजिलेंस ब्यूरो ने उनके इस आरोप को ख़ारिज कर दिया है। चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप चहल (SSP Kuldeep Chahal) ने कहा है कि कार्तिक ने खुदकुशी की है। पुलिस ने कहा कि पोपली के बेटे ने लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।

पिस्टल को सील कर दिया गया है। पुलिस उसका बैलिस्टिक टेस्ट (Ballistic Test) कराएगी। एसएसपी (SSP) ने बताया आगे बताया विजिलेंस टीम आईएएस अधिकारी को जांच के लिए उनके घर ले गई थी जब पोपली के बेटे कार्तिक ने ऊपरी मंजिल पर खुद को गोली मार ली। सेक्टर-11 में विजिलेंस टीम के साथ चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) भी थी।

Tags

Next Story