कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी जानकारी, विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले पंजाब के 23 विधायक हुए कोरोना संक्रमित

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी जानकारी, विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले पंजाब के 23 विधायक हुए कोरोना संक्रमित
X
पंजाब में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 23 विधायक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दी है। बता दें कि पंजाब में 28 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है।

पंजाब में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 23 विधायक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दी है। बता दें कि पंजाब में 28 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है।

जेईई मेन्स और नीट एग्जाम पर उठाए सवाल

अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में 23 विधायक और मंत्री कोरोना संक्रमित हैं। वहीं दो दिन बाद विधानसभा सत्र भी शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना से विधायक और मंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो छात्रों की जिंदगी कैसे सुरक्षित रह सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जेईई मेन्स और नीट परीक्षा कराना बिल्कुल सही नहीं है।

आज भी तीन विधायक हुए कोरोना संक्रमित

मंगलवार को पंजाब के उद्योग मंत्री और दो विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं आज भी पंजाब के तीन विधायकों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि कांग्रेस विधायक परगट सिंह, अकाली दल विधायक गुरप्रताप सिह वडाला और आप विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर संक्रमित पाये गये हैं।

इससे पहले मंगलवार को पंजाब सरकार के मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, राजपुरा से कांग्रेस विधायक हरदयाल कंबोज तथा सनौर से अकाली दल विधायक हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा को भी कोविड-19 महामारी होने का पता चला था।

Tags

Next Story