Punjab Assembly Elections : AAP पार्टी का ऐलान, धूरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे CM फेस भगवंत मान

Punjab Assembly Elections : AAP पार्टी का ऐलान, धूरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे CM फेस भगवंत मान
X
पंजाब (Punjab) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने में लगी हुई हैं। कुछ चर्चित चेहरों के चुनाव लड़ने को लेकर अभी भी कयास लगाए जा रहे हैं।

पंजाब (Punjab) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने में लगी हुई हैं। कुछ चर्चित चेहरों के चुनाव लड़ने को लेकर अभी भी कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) ने गुरुवार को उस निर्वाचन क्षेत्र की घोषणा की, जहां से उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) चुनाव लड़ेंगे।

पंजाब आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। चड्ढा ने कहा है कि भगवंत मान संगरूर जिले के धूरी सीट से चुनाव लड़ेंगे. बता दें धूरी पंजाब के मालवा बेल्ट का हिस्सा है और इस बेल्ट में सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें हैं। धुरी विधानसभा सीट ( Dhuri Assembly seat) पंजाब के संगरूर जिले की 5 विधानसभा सीटों में से एक है।

पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी (Dalveer Singh Goldie) जीते थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के जसवीर सिंह जस्सी सेखों (Jasvir Singh Jassi Sekhon) को 2811 वोटों से हराया था। दलवीर सिंह गोल्डी को 49347 वोट और आप के जसवीर सिंह जस्सी सेखों को 46536 वोट मिले थे। इस बार इस सीट से भगवंत मान खुद प्रत्याशी होंगे।

गौरतलब है कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को भगवंत मान को आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सीएम केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से आप पार्टी के लोकसभा सांसद, भगवंत मान आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।"

Tags

Next Story