फिल्लौर में बोले मुख्यमंत्री केजरीवाल- पंजाब को रेता चोरों की सरकार नहीं ईमानदार CM की सरकार चाहिए

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिए वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) समेत विभिन्न दलों ने राजनीतिक सियासत (Political Politics) को भी तेज कर दिया है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब के दौरे पर हैं।
वह चुनाव में पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के लिए प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को फिल्लौर में एक जनसभा को संबोधित किया और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ( Charanjit Singh Channi) और बादल परिवार पर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब को एक ईमानदार मुख्यमंत्री की जरूरत है। एक तरफ मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध बालू खनन (Illegal sand mining) का आरोप लगाने वाले लोग हैं और एक तरफ एक ऐसा शख्स (भगवंत मान) है जिसने आज तक किसी से 25 पैसे भी नहीं लिए।
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'इस बार वोट डालने जाएं तो बाबासाहेब अंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) की तस्वीर अपने पास रखें और सोचें कि अगर वे होते तो किसे वोट देते? क्या अम्बेडकर ड्रग चोरों या रेत चोरों या ईमानदार भगवंत मान (Bhagwant Mann) को वोट देंगे?' अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिसको अंबेडकर वोट देते, उसे आप लोग वोट दे देना. केजरीवाल और मान की जोड़ी को पांच साल के लिए वोट दें और देखिए, खुशाल पंजाब बनाएंगे।
अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि CM चन्नी ने 111 दिनों में कमाल कर दिया। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि एक तरफ बादल हैं और एक तरफ चन्नी और एक तरफ भगवंत मान (Bhagwant Mann)। भगवंत मान आज भी किराए के मकान में रहते हैं।
सात साल सांसद रहने के बाद भी। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ ऐसे लोग हैं जिन पर ड्रग्स और रेत बेचने का आरोप है और दूसरी तरफ ईमानदार लोग हैं. चन्नी पर बालू चोरी करने का आरोप लगा है। छापेमारी में घर से नोटों के गड्डे मिले हैं। चन्नी ने 111 दिनों में कमाल कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS