Punjab: सीएम Mann ने कैप्टन पर लगाया आरोप, बोले- वक्फ बोर्ड की जमीन मुख्तार के बेटों-भतीजों को दी

Punjab: सीएम Mann ने कैप्टन पर लगाया आरोप, बोले- वक्फ बोर्ड की जमीन मुख्तार के बेटों-भतीजों को दी
X
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Ex CM Captain Amarinder Singh) पर हमला बोला है। सीएम मान ने मुख्तार मामले में कैप्टन पर निशाना साधते हुए कहा कि कैप्टन के सीएम रहते मुख्तार की रोपड़ जेल (Ropar Jail) में खूब सेवा की गई।

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) पर हमला बोला है। सीएम मान ने यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के मामले में पूर्व सीएम कैप्टन पर निशाना साधा है। भगवंत मान ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रदेश की रोपड़ जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने की बात से इनकार कर रहे हैं। उन्हें अपने बेटे से पूछना चाहिए कि वो कितनी बार मुख्तार अंसारी से मिला। मुख्तार की पत्नी भी उससे मिलने रोपड़ जेल आती थी और 2-2 महीने तक यहां रहती थी। कैप्टन सरकार के वक्त रोपड़ जेल (Ropar Jail) में उसकी खूब सेवा की गई।

सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि पंजाब में रुपनगर (Rupnagar) में वक्फ बोर्ड की जमीन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और भतीजे उमर अंसारी (Umar Ansari) के नाम पर है। ये बात कैप्टन के बेटे रणइंदर सिंह को पता होगा कि ये लोग कौन हैं। मान ने आगे कहा- “कैप्टन उनपर आरोप लगाते कि मुझे सरकार नहीं चलानी आती। क्या सरकारें इस तरह चलती है। उनका अनुभव 9 साल का है और मेरा सिर्फ डेढ़ साल का है। इसके बावजूद भी हमने उनसे बेहतर सरकार चलाई है।“

Also read: मोगा कोर्ट में Lawrence Bishnoi की हुई पेशी, 17 जुलाई तक भेजा गया न्यायिक हिरासत में

जनता को गुमराह करने के लिए झूठ बोल रहे कैप्टन: मान

इस मामले में कैप्टन के बेटे रणइंदर सिंह (Raninder Singh) का नाम भी जुड़ गया है, जो राइफल एसोसिएशन (Rifle Association) के प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री मान ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कैप्टन कह रहे हैं कि वे जिंदगी में कभी मुख्तार अंसारी से नहीं मिले। उन्हें अपने बेटे रणइंदर सिंह से पूछ लेना चाहिए। बता दें कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी नेशनल शूटर रहे हैं। रणइंदर कई बार अंसारी से मिल चुके हैं, लेकिन कैप्टन जनता को भ्रमित करने के लिए झूठ बोल रहे हैं।

Also read: Goldie Brar ने सलमान को फिर धमकाया, कहा- हां मैनें Moose Wala को मरवाया, Salman को भी मारेंगे

Tags

Next Story