कांग्रेस के दिग्गज नेता बीजेपी में हुए शामिल, जेपी नड्‌डा ने दिलाई सदस्यता, 50 साल का रहा है नाता

कांग्रेस के दिग्गज नेता बीजेपी में हुए शामिल, जेपी नड्‌डा ने दिलाई सदस्यता, 50 साल का रहा है नाता
X
कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ ने अनुशासनहीनता का नोटिस मिलने के बाद बीजेपी ज्वाइन कर ली है। उन्हें बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने सदस्यता दिलाई है। अनुशासनहीनता वाले में जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने के साथ—साथ खरी-खोटी सुनाई है।

कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ (Congress leader Sunil Jakhar) ने अनुशासनहीनता का नोटिस मिलने के बाद बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर ली है। उन्हें बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा (JP Nadda) ने सदस्यता दिलाई है। अनुशासनहीनता (Indiscipline) वाले में जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने के साथ—साथ खरी-खोटी सुनाई है। हालांकि, इनके परिजना का कांग्रेस (Congress) से लगभग 50 साल का संबंध रहा है। इनके भतीेजे संदीप जाखड़ भी कांग्रेस से विधायक बने हैं।

सुनील जाखड़ का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) को पंजाब की कुर्सी छोड़ने के बाद ज्यादातर विधायक (MLA) उनके पक्ष में थे, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। सुनील जाखड़ ने इसकी वजह सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की करीबी अंबिका सोनी बताई हैं। नवजोत सिद्धू (Navjoot sidhu) को पार्टी का प्रधान बनाने से भी जाखड़ आहत थे। उन्हें हटाकर ही सिद्धू को प्रधान बनाया गया था। अनुशासनहीनता का नोटिस मिलने के बाद से सुनील जाखड़ (Sunil jakhar) आहत चल रहे थे। उधर, कांग्रेस का कहना है कि चुनाव के दौरान सुनील जाखड़ के बयानों से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है।

सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व चापलूसों से घिरा हुआ है। वहां राहुल गांधी फैसले नहीं ले पाते और पंजाब (Punjab) में अंबिका सोनी ही फैसला लेती है। सभी उनकी कठपुतली बनकर काम करते है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में चल रहे चिंतन शिविर पर भी सवाल उठाए है।

Tags

Next Story