Punjab Corona Update : 507 नए केस मिले, 26 और लोगों की मौत

पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि मृत्युदर के मामले में पंजाब अब भी सबसे ऊपर बना हुआ है। यहां कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। राज्य में रिकवरी दर 91.7 फीसदी हो गई है।
वहीं पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों के खोलने की घोषणा कर दी है। प्रदेश में सोमवार 19 अक्टूबर से 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिए स्कूलों में पढ़ाई होगी। देखना होगा कि इस कदम से कोरोना के मामलों में वृद्धि होती है या नहीं।
वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 507 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,26,737 हो गई। वहीं, संक्रमण से 26 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,980 हो गई।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, अमृतसर में छह, लुधियाना में पांच, जालंधर में तीन, फिरोजपुर, रुपनगर और तरण-तारण में दो-दो, बठिंडा, गुरदासपुर, मोहाली और पठानकोट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। पंजाब में इस समय 6,592 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जिनमें से 21 की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। वहीं 147 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है।
बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 979 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। अब तक राज्य में कुल 1,16,165 लोग कोविड-19 को मात दे चुके हैं। बता दें कि पंजाब में संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,980 हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS