Punjab Crime: प्रदीप सिंह के कत्ल की गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी, सरकार की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

पंजाब के फरीदकोट में बेअदबी मामले के आरोपी डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह (Pradeep Singh Murder) की गुरुवार को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके कुछ देर बाद इस हमले की गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldie Brar) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिम्मेदारी ली है। गौरतलब हैं कि प्रदीप सिंह आज जब अपनी दुकान खोल रहा था तब दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी।
गोली लगने से प्रदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उनका इलाज किया जा रहा हैं। वही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है, जहां लोगों का आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है। किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
वही सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रदीप सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कहा कि बेअदबी मामले में उन्हें न्याय नहीं मिला, इसलिए ऐसा करना पड़ा। इसके अलावा गैंगस्टर ने गनमैन के घायल होने पर खेद जताया है। इतना ही नहीं, उसने बेअदबी के आरोपियों को सुरक्षा देने पर सवाल उठाया है। गोल्डी बराड़ की पोस्ट पर लिखा है कि जो कोई भी धर्म के साथ खिलवाड़ करेगा उसका भी यही हश्र होगा। पोस्ट धार्मिक भाईचारे को कायम रखने की भी बात कही है।
हालांकि यह पोस्ट बराड़ ने की है या किसी और ने, इसकी जांच पंजाब पुलिस की साइबर सेल (Cyber Cell) कर रही है। वही फरीदकोट रेंज के आईजी प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि प्रदीप सिंह नाम के शख्स की हत्या की गई है। इस पूरी घटना में 3 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि उसकी सुरक्षा में तैनात गार्ड ने हमलावरों पर कई राउंड फायरिंग भी की थी।
उन्होंने आगे कहा इस घटना के उसके पास सीसीटीवी फुटेज भी है और मामले में कुछ सबूत भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। फरीदकोट के एसएसपी राजपाल सिंह ने कहा है कि जांच में पता चला है कि प्रदीप सिंह की हत्या में 5 अज्ञात लोग शामिल थे। पुलिस (Punjab Police) की जांच जारी है और हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS