Punjab Elections : मतदान से एक दिन पहले नवजोत सिद्धू की बढ़ीं मुश्किलें, DSP ने दर्ज कराया केस

Punjab Elections : मतदान से एक दिन पहले नवजोत सिद्धू की बढ़ीं मुश्किलें, DSP ने दर्ज कराया केस
X
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly elections) की 117 सीटों पर कल मतदान (voting) होना है। इसी बीच अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ रहे पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला (criminal defamation case) दर्ज किया गया है।

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly elections) की 117 सीटों पर कल मतदान (voting) होना है। इसी बीच अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ रहे पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला (criminal defamation case) दर्ज किया गया है।

चंडीगढ़ के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ( DSP Dilsher Singh Chandel) ने उनके खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आपराधिक मानहानि याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा है कि सिद्धू 2021 में एक रैली के दौरान पुलिस के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगने में विफल रहे हैं। दिसंबर 2021 के महीने में पंजाब के पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी (Ashwini Sekhri) की रैली में पहुंचे सिद्धू ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) का मजाक उड़ाया था।

उन्होंने कहा था कि, ''अश्विनी सेखड़ी धक्का मारें तो थानेदार की पैंट गीली हो जाती है।'' वहीं जब उनसे इस बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने मजाक में ही ऐसा कहा था। सिद्धू ने यहां तक कह दिया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

इससे पहले भी सिद्धू ने सुल्तानपुर लोधी (Sultanpur Lodhi) में नवतेज सीमा की रैली में ऐसा ही आपत्तिजनक बयान (objectionable statement) दिया था। जिसका चंडीगढ़ पुलिस में डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल (DSP Dilsher Singh Chandel) ने विरोध किया था।

Tags

Next Story