Punjab Assembly Election 2022 Result: कैप्टन अमरिंदर सिंह और सीएम चन्नी जैसे दिग्गजों का बुरा हाल, जानिए हार का पॉलिटिकल करियर पर कैसा होगा प्रभाव

Punjab Assembly Election 2022 Result: कैप्टन अमरिंदर सिंह और सीएम चन्नी जैसे दिग्गजों का बुरा हाल, जानिए हार का पॉलिटिकल करियर पर कैसा होगा प्रभाव
X
Punjab Assembly Election 2022 Result: आज 10 मार्च को देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Election Results 2022) के नतीजे आने हैं। सुबह से रुझानों का आना शुरु हो गया है। पंजाब चुनाव (Punjab Election) के नतीजों के रुझानों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रचंड बहुमत के साथ आगे चल रही है।

Punjab Assembly Election 2022 Result: आज 10 मार्च को देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Election Results 2022) के नतीजे आने हैं। सुबह से रुझानों का आना शुरु हो गया है। जहां पंजाब (Punjab) को छोड़कर बीजेपी (BJP) बाकि चार राज्यों में आगे चल रही है। पंजाब चुनाव (Punjab Election) के नतीजों के रुझानों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रचंड बहुमत के साथ आगे चल रही है। आप ने कांग्रेस (Congress) और बीजेपी के कई सारे दिग्गजों नेताओं को पछाड़ दिया है। जहां पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और वर्तमान के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का भी बुरा हाल है। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम कैंडिडेट का चेहरा भगवंत मान (Bhagwant Mann) जीत की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पंजाब में कांग्रेस और अन्य पार्टी के दिग्गज नेताओं (Political Leaders in Punjab) को मिल रही हार इस बात पर सवाल उठा रही है कि ये इनके पॉलिटिकल करियर (Political Career) पर क्या असर डालेगी।

पुराने दिग्गजों को पीछे छोड़ नए चेहरे हो रहे आगे

बताते चलें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता अमरिंदर सिंह पटियाला अर्बन सीट से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर सबसे आगे आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली चल रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह दोनों सीट चमकौर साहिब और भदौर से पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा प्रकाश सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू और सुखबीर सिंह भी अपनी सीटों पर पिछड़ गये हैं। गौरतलब है कि अमृतसर ईस्ट सीट से पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पिछड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कांग्रेस में शामिल हुई एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद भी मोगा सीट से पीछे चल रही है। इस बार जहां पंजाब के दिग्गज नेता इस चुनाव में पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी के जरिए पंजाब की सत्ता में नए चेहरे शामिल होने वाले हैं।

हार के बाद क्या पड़ेगा पॉलिटिकल करियर पर असर

पंजाब के सभी बड़े नेता इस बार के चुनावों में बुरी तरह पीछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ये हार कैप्टन अमरिंदर, नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी जैसे नेताओं के करियर पर भी बुरा प्रभाव डालने वाली है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की बात करें तो उन्होंने कांग्रेस का काफी समय तक साथ दिया, इसके बाद पिछले साल उन्होंने इस पार्टी का दामन छोड़ एक नई पार्टी खड़ी कर ली। अमरिंदर जब तक कांग्रेस के साथ खड़े थे तब-तक पंजाब के लोगों ने उन्हें जिताया, लेकिन नई पार्टी बनाने के बाद शुरुआती रुझानों में उन्हें लोगों का मत मिलता नहीं दिख रहा है। इसके अलावा कांग्रेस के बड़े चेहरे नवजोत सिंह सिद्धू का भी बुरा हाल है, पंजाब की राजनीति में बड़े चेहरे होने के बावजूद अभी तक पीछे चल रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण आम आदमी पार्टी का पंजाब में अपनी पकड़ बनाना है, लेकिन जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के तमाम बड़ी पार्टियों के नेताओं को गुमनामियों के अंधेरे में पहुंचा दिया है, कहीं पंजाब में भी आप के आ जाने से ऐसा ही कुछ न हो। क्योंकि पंजाब में आप कांग्रेस को करारी मात देती हुई नजर आ रही है। इस चुनाव में आप को मिलती जीत इस बात की ओर इशारा भी है कि अब इन दिग्गजों का पॉलिटिकल करियर समाप्ति की ओर है, जब तक कि ये सभी जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम करना शुरु नहीं कर देते।

Tags

Next Story