सिद्धू की हाईकमान पर तीखी टिप्पणी, बोले- कांग्रेस के बड़े नेता चाहते हैं कमजोर मुख्यमंत्री, जो उनके इशारे पर नाचे

सिद्धू की हाईकमान पर तीखी टिप्पणी, बोले- कांग्रेस के बड़े नेता चाहते हैं कमजोर मुख्यमंत्री, जो उनके इशारे पर नाचे
X
कांग्रेस (Congress) जल्द ही पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिए सीएम उम्मीदवार(CM Candidate) की घोषणा कर सकती है। सीएम उम्मीदवार के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बीच कड़ा मुकाबला है।

कांग्रेस (Congress) जल्द ही पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिए सीएम उम्मीदवार(CM Candidate) की घोषणा कर सकती है। सीएम उम्मीदवार के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बीच कड़ा मुकाबला है। इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपना रुख अख्तियार कर लिया है।

सिद्धू ने आलाकमान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऊपर बैठे लोग एक कमजोर सीएम चाहते हैं जो उनके इशारे पर नाच सके। क्या आपको चाहिए ऐसा सीएम? नवजोत सिंह सिद्धू ने समर्थकों की नारेबाजी के बीच यह बात कही। गौरतलब है कि सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है।

विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन कांग्रेस की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है। 2 फरवरी को सीएम पद के लिए उम्मीदवार घोषित करने की संभावना जताई गई थी, लेकिन फिर इसे टाल दिया गया।

बता दें राहुल गांधी ने कहा है कि राज्य में सीएम फेस दिया जाएगा। इसके लिए पार्टी सर्वे भी कर रही है और कार्यकर्ताओं से राय भी ले रही है। सूत्रों के मुताबिक सीएम फेस के लिए चन्नी का नाम आगे चल रहा है। कल पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने भी कहा है कि चन्नी को चार महीने का समय मिला है और उन्हें और समय मिलना चाहिए।

Tags

Next Story