पंजाब सरकार ने निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर लगाई पाबंदी, दिया ये आदेश

पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बुधवार दो और बड़े फैसलों का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब सरकार ने शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले लिए हैं। राज्य के निजी स्कूलों (Private Schools) को इस सेमेस्टर (Semester) में प्रवेश शुल्क नहीं बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं, यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा है।
इसके साथ ही कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म (Uniform) और किताबें (books) खरीदने के लिए नहीं कहेगा। स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें (books) और यूनिफॉर्म (Uniform) उपलब्ध कराएंगे। अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से किताबे और स्कूल की यूनिफार्म खरीद सकेंगे।
पंजाब सरकार ने शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले किए हैं। राज्य के निजी स्कूलों को इस सेमेस्टर में प्रवेश शुल्क नहीं बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं, यह तत्काल प्रभाव से लागू होता है: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, चंडीगढ़ pic.twitter.com/V9Dt2jRF9m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2022
मुख्यमंत्री मान ने आगे कहा कि शिक्षकों के सभी लंबित मुद्दों का जल्द ही समाधान किया जाएगा और किसी को भी सरकार के खिलाफ विरोध करने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। मान ने कहा कि स्कूल और कॉलेज के शिक्षक अब से सिर्फ पढ़ाने के काम पर ध्यान देंगे जैसा कि दिल्ली में होता आया है और उन्हें कोई दूसरा काम नहीं दिया जाएगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में प्रतिशोध के लिए कोई जगह नहीं है और इससे किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS