Punjab Elections 2022 : चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चन्नी की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को किया गिरफ्तार

Punjab Elections 2022 : चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चन्नी की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को किया गिरफ्तार
X
पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने के लिए कुछ ही दिन बचे है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उनके भतीजे भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Honey) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने के लिए कुछ ही दिन बचे है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उनके भतीजे भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Honey) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने भूपिंदर हनी को अवैध रेत खनन मामले ( Illegal sand mining cases) में पूछताछ के लिए जालंधर स्थित ईडी कार्यालय बुलाया था। ईडी ने करीब 7-8 घंटे की पूछताछ के बाद भूपेंद्र हनी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि भूपेंद्र सिंह हनी और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारी मात्रा में कीमती सामान और नकदी बरामद की थी।

इस छापेमारी (Raids) में ईडी को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी मिली है। इसके अलावा 21 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का सोना और 12 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किए थे। गौरतलब है कि भूपिंदर सिंह हनी और उसके साथियों पर फर्जी कंपनियां (Fake companies) बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है इसके साथ ही अवैध रेत खनन में शामिल होने का भी आरोप है।

ईडी ने पर्दाफाश (Money Laundering) किया था कि भूपिंदर सिंह हनी, कुदरतदीप सिंह और संदीप कुमार प्रोवाइडर्स ओवरसीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे। इस कंपनी का गठन साल 2018 में हुआ था। अवैध खनन मामले में कुदरतदीप सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) होने के छह महीने बाद यह काम किया गया था।

Tags

Next Story