पिता के थप्पड़ से बेटे को महसूस हुई बेइज्जती तो कर ली आत्महत्या, सगी बेटी ने थाने में दर्ज कराई FIR

आत्म-सम्मान किसी के लिए कितना मायने रखता है यह बात इस खबर से समझ सकते हैं। पंजाब के लुधियाना में एक पिता ने म्यूजिक सिस्टम खराब होने की वजह से अपने बेटे को थप्पड़ मारा। पिता ने सबके सामने थप्पड़ मारा, तो इसके बाद बेटे ने अपनी बेइज्जती महसूस होने के बाद आत्महत्या कर ली। यह पूरा मामला पंजाब के जिला लुधियाना में माछीवाड़ा के गांव भोरला का बताया जा रहा है। पुलिस ने बेटे जग्गी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लुधियाना जिला स्थित माछीवाड़ा के बोरला गांव में पिता हरनेक सिंह ने अपने घर पर एक म्यूजिक सिस्टम लाया था। जो कि खराब हो गया। म्यूजिक सिस्टम खराब होने के कारण गुस्से में हरनेक सिंह ने अपने 40 साल के बेटे जगतार सिंह उर्फ जग्गी के साथ खूब गाली-गलौज की। इतना ही नहीं जग्गी को उनके बच्चों के सामने थप्पड़ भी मारे। जिसके कारण जग्गी को अपनी बेइज्जती महसूस होने लगी। तो उसने खिड़की की ग्रिल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
दादा ने फैलाई अफवाह
इसके बाद जग्गी की बेटी ने अपने दादा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने पहुंच गई। जग्गी की बेटी ने बताया कि दादा की पिटाई से बेइज्जती महसूस होने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली और फांसी लगाने से पहले उन्होंने बच्चों के सामने कहा कि 'इससे अच्छा तो मर जाना ठीक है'। यह बोलकर जग्गी अपने कमरे में चला गया। अगली सुबह जग्गी की बेटी जशनप्रीत कौर जब कमरे में गई तो देखा कि पिता ने फंदा लगा लिया है। जिसके बाद दादा हरनेक सिंह ने लोगों में अफवाह फैला दिया कि उसके बेटे की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
बेटी ने किया पिता की मौत का खुलासा
मृतक की बेटी जशनप्रीत कौर ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मां पुर्तगाल में रहती हैं और दादा ने हम लोगों से कहा कि कोई पूछे तो बताना कि जग्गी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन जब सुबह जग्गी की पत्नी का फोन आया, तो बेटी ने मां को सारी बात बता दी। फिर मां ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में कराने को कहा। जिसके बाद बेटी ने पुलिस को बताया कि दादा UP में खेतीबाड़ी का काम करते हैं। कुछ दिनों से वह उनके पास आकर रह रहे थे। अक्सर दादा लड़ाई झगड़ा किया करते थे। बीती रात भी दादा शराब के नशे में म्यूजिक सिस्टम को लेकर पिताजी के साथ झगड़ा कर रहे थे और सबके सामने पिता को थप्पड़ मारा। जिसके बाद पापा ने कहा इससे अच्छा तो मर जाना ठीक है और सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बेटी जशनप्रीत कौर के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और हरनेक सिंह को हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS