पंजाब: मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल, कोर्ट ने हरिश सिंगला को पुलिस हिरासत में भेजा- अब तक इतने आरोपी हुए गिरफ्तार

पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में शुक्रवार को काली माता मंदिर (Kali Mata Temple) के बाहर हुई झड़पों के बाद बंद की गईं मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल (Mobile Internet Services Restored) कर दी गई हैं। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने शनिवार को एक महानिरीक्षक समेत तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। काली माता मंदिर के बाहर हुई झड़पों के स्थल पर भारी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुखविंदर सिंह छीना को नया आईजी-पटियाला नियुक्त किया गया है। जबकि दीपक परिक नए पटियाला एसएसपी होंगे। वजीर सिंह को पटियाला का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। चिन्ना ने राकेश अग्रवाल की जगह आईजी (पटियाला रेंज) जबकि पारिक ने नानक सिंह से एसएसपी-पटियाला का पद संभाला है।
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पटियाला आईजी मुखविंदर सिंह छीना ने कहा है कि कल (शुक्रवार) को पटियाला में जो झड़प हुई उस मामले में पुलिस ने 6 एफआईआई दर्ज़ की हैं। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और मामले में 24 और आरोपियों की पहचान की गई है।
कर्फ्यू हटा और इंटरनेट सेवाएं भी हुईं शुरू
वहीं पटियाला के एसएसपी दीपक परीक ने कहा है कि हमने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। जैसे-जैसे वीडियो, सबूत और बयान आएंगे हम और आरोपियों को नामित करेंगे। हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय तक लगभग 24 आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ़्तार करने टीमें लगी हैं। हमने कर्फ्यू हटा लिया है। इंटरनेट सेवा शुरू की हैं।
सिंगला को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को पंजाब की अदालत ने शिवसेना के हरीश सिंगला को पटियाला पुलिस की दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हरीश सिंगला ने ही खालिस्तान विरोधी मार्च की अगुआई की थी। जिसके विरोध पर सिख कट्टरपंथियों और शिवसेना के बीच टकराव के बाद पटियाला में हिंसा हुई थी। बताया जा रहा है कि पूरे मामले में अब पुलिस हरीश सिंगला से खालिस्तान विरोधी मार्च निकालने की पूरी कहानी उगलवाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS