पंजाब के 88 वर्षीय बुजुर्ग की किस्मत का खुला पिटारा, लॉटरी में जीते 5 करोड़ रूपये

पंजाब के 88 वर्षीय बुजुर्ग की किस्मत का खुला पिटारा, लॉटरी में जीते 5 करोड़ रूपये
X
पंजाब के एक शख्स की किस्मत का पिटारा खुल गया। उन्होंने लॉटरी में 5 करोड़ रूपये जीत लिए हैं। उनकी जीत पर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। टिकट खरीदने के पीछे की कहानी भी बेहद रोचक...

अक्सर देखा जाता है कि किसी की किस्मत पलटते समय नहीं लगता है। करीब 35-40 साल से लॉटरी का टिकट खरीद रहे एक शख्स की किस्मत का पिटारा भी खुल गया, उन्होंने लॉटरी में 5 करोड़ रूपये जीत लिए हैं। परिवार के लोगों ने द्वारकादास को फूलों की माला पहनाकर इस जीते के जश्न को मनाया। लोकेश कुमार नाम के व्यक्ति ने बताया कि जीरकपुर-पंचकूला रोड पर लॉटरी की दुकान है।

लाटरी का यह टिकट महंत द्वारकादास के पोते ने जीरकपुर से अपने दादा के नाम पर खरीदा था। मकर संक्राति के अवसर पर उन्होंने टिकट खरीदा। 16 जनवरी को नतीजे घोषित किए गए, जिसमें मंहत द्वारकादास ने प्रथम स्थान पाया। उनकों यह राशि टैक्स काटने के बाद दे दी जाएगी।

लॉटरी में 5 करोड़ रूपये जीतने के बाद महंत द्वारकादास ने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि 35-40 साल से टिकट खरीद रहे और अब जाकर लॉटरी लगी। जब उनसे लॉटरी के बारे में पूछा गया कि आप अब करोड़पति बन गए है, इतने पैसों का क्या करेंगे। तब इसके जवाब में द्वारकादास ने कहा कि भगवान सबको करोड़पति बनाए और अब इन पैसों को दो बेटो और पत्नी में बांट देंगे ताकि उनका भविष्य संवर जाए। महंत द्वारकादास का बेटा एक ऑटो चालक है, लॉटरी जीतने के बाद उनके घर में बधाई देने वालों का जमावड़ा लगा है।

Tags

Next Story