Punjab: जमीन के लिए बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, चुपचाप कर रहा था अंतिम संस्कार, मौके पर पहुंची पुलिस

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एक कलयुगी बेटे ने जमीन अपने नाम कराने के लिए अपने ही 70 वर्षीय पिता को पीट-पीटकर मार डाला। अपना जुर्म छिपाने के लिए आरोपी बेटा अकेले चुपचाप से शव का श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर रहा था। इस दौरान अचानक पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद जलती चिता को बुझाकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पंजाब के फतेहगढ़ साहिब स्थित चुन्नी कलां थाना क्षेत्र का है। गांव के पूर्व सरपंच गुरदास सिंह ने पुलिस को बताया कि पीड़ित अमर सिंह उनके बड़े भाई थे। वे अपने परिवार के साथ गांव में रहते थे। जमीन के लिए अमर सिंह का झगड़ा अक्सर उसके बेटे धरमिंदर सिंह के साथ होते रहता था। उन्होंने बताया कि धरमिंदर सिंह अपने पिता के साथ मारपीट भी करता था। 21 नवंबर की शाम जब वह दूध लेने गया, तो पड़ोस में अमर सिंह की मौत की खबर फैल चुकी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि उसके बेटे धरमिंदर सिंह ने जमीन विवाद में पिता को बेरहमी से पीटकर मार डाला। यह भी बताया कि वो शव लेकर फरार हो गया है। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि सूचना पाते ही टीम श्मशान घाट पहुंची, जहां आरोपी अपने पिता का अंतिम संस्कार कर रहा था। पुलिस ने चिता की आग को बुझाकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
...तो बच जाती बुजुर्ग पिता की जान
डीएसपी बस्सी पठाना अमरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी बेटी ने अपने पिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। इसके बाद वो बुजुर्ग को डॉक्टर के पास ले गया, जहां से उसे मोहाली-चंडीगढ़ के बड़े हॉस्पिटल ले जाने को कहा। उन्होंने बताया कि आरोपी धरमिंदर ने ऐसा नहीं किया और अपने पिता को गंभीर हालत में घर ले आया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। अगर समय से उपचार मिलता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS