Punjab: पंजाब में BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, हथियार बरामद

Pakistani Intruder killed: पंजाब बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मंगलवार सुबह एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। इस मामले में खुद बीएसएफ के अधिकारियों ने दी है। उनके मुताबिक, हथियार से लैस पाकिस्तानी सीमा की ओर घुसपैठिया पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे मार गिराया है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गुरदासपुर सेक्टर की सीमा चौकी, चन्ना के पास BSF के जवानों ने सुबह करीब 8.30 बजे घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि को देखा। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे पहले चेतावनी दी, लेकिन उसके बावजूद वह भारतीय सीमा की ओर बढ़ता दिखाई दिया। उसके बाद फिर बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया गया।
इस संबंध में BSF की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है। BSF के बयान में कहा गया कि आज लगभग 08:30 बजे गुरदासपुर सेक्टर के BOP चन्ना के पास BSF जवानों ने बीएस फेंस के आगे एक पाक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो पाकिस्तान सीमा की ओर से बीएस फेंस की ओर आ रहा था। बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध घुसपैठिए को पहले चेतावनी दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई कर उसे मार गिराया गया।
बीएसएफ की कार्रवाई के बाद तलाशी लेने पर पाकिस्तानी घुसपैठिए के शव के पास से एक हथियार मिला है। बता दें कि BSF भारत-पाकिस्तान की 7,419 किलोमीटर लंबी सीमा की रखवाली करता है। इसके बाद से ही BSF के जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन को भेजा जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल ने 2022 में 22 ड्रोन का पता लगाया और उसे मार गिराया। इसके साथ ही बीएसएफ के जवानों ने पिछले साल 316.988 किलोग्राम हेरोइन, 67 हथियार और 850 राउंड जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS