पंजाब : जालंधर में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, जिस पर लिखा था...

पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकतें जारी हैं। आए दिन पाकिस्तान द्वारा भारत-पाक सीमा (India Pakistan Border) पर ड्रोन (Drone) भेजने के मामले सामने आते रहते हैं। अब ऐसा ही एक मामला जालंधर (Jalandhar) से सामने आया है। यहां आदमपुर के खुर्दपुर गांव (Khurdpur Village) में खेतों में एक पाकिस्तानी गुब्बारा (Pakistani Balloon) मिला।
गुब्बारों की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, जब किसान अपने खेत में पहुंचा तो उसने पाकिस्तानी गुब्बारे (Pakistani Balloon) देखे जिस पर 'आई लव पाकिस्तान' लिखा हुआ था। किसान ने इसकी सचूना पुलिस को दी।
पंजाब: जालंधर के आदमपुर के खुर्दपुर गांव में खेतों में एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2022
आदमपुर पुलिस स्टेशन के SHO ने बताया, "हम जांच कर रहे हैं कि ये कहां से आया है और उर्दू में इस पर क्या लिखा है। ऐसा लगता है कि किसी ने शरारत की है, यहां तक गुब्बारा उड़कर आना संभव नहीं है।" pic.twitter.com/xBy2X0jGLI
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आदमपुर पुलिस स्टेशन (Adampur Police Station) के SHO ने बताया, "हम जांच कर रहे हैं कि ये कहां से आया है और उर्दू में इस पर क्या लिखा है। ऐसा लगता है कि किसी ने शरारत की है, यहां तक गुब्बारा उड़कर आना संभव नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS